मतदाता सूची में नाम पंजीयन, आज व कल विशेष अभियान

    Loading

    गोंदिया. चुनाव आयोग के अनुसार 4 अगस्त 2021 के पत्र अनुसार 1 जनवरी 2022 पर आधारित मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम घोषित हुआ है. इस पुनरिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 27 (शनिवार) व 28 (रविवार) नवंबर 2021 को विशेष अभियान का आयोजन किया गया है. 

    इसके अंतर्गत 18 से 21 आयु गट के व्यक्ति मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए तहसिल कार्यालय के सेतू कार्यालय में ऑनलाईन पध्दति ये नमूना 6 भरकर देने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. उसी प्रकार तृतीय पंथीय, देह व्यवसाय करने वाली महिलाएं व दिव्यांग मतदाताओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करें.

    इसके लिए अपने मतदान केंद्र के मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (BLO) की ओर पहुंचकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए नमूना 6 का आवेदन भरकर दे अथवा NVSP इस पोर्टल पर लॉगीन कर अपने नाम शामिल करने के लिए ऑनलाईन आवेदन करे.

    मतदाता सूची में शामिल नाम मतदाताओं के नाम में दुरुस्ती करना हो तो नमूना 8 व अपने स्थानों दुरुस्ती करना हो तो नमूना 8-अ भरकर संबंधित नजदीक के मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (BLO) की ओर अथवा NVSP इस पोर्टल पर लॉगीन कर  संबंधित आवेदन ऑनलाईन पध्दति से प्रस्तुत कर इस विशेष अभियान का लाभ ले.

    वहीं मतदाता पंजीयन में कोई अडचण/शिकायत होने पर टोल फ्री क्रमांक 1950 या वॉट‍्एप क्रमांक 8766775411 पर संपर्क करे. ऐसा  आवाहन जिलाधीश तथा जिला चुनाव अधिकारी ने किया है.