
- तहसील महिला राकां ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सड़क अर्जुनी. तहसील महिला राकांपा की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि व मई से बकाया सब्सिडी को लेकर केंद्रीय प्रेट्रोलीयम व प्राकृतिक वायु मंत्री धमेंद्र प्रधान के नाम लिखित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल में तहसील अध्यक्ष रजनी गिरेपुंजे, उपाध्यक्ष छाया चौहान, शहर अध्यक्ष शशीकला टेंभूर्णे, मंजू डोंगरवार, वंदना डोंगरवार, पुष्पा बडोले, वंदना थोटे, पुष्पा गुप्ता, वंदना डोये, प्रियंका राऊत, प्रमिला बडवाइक, रीता यावलकर, प्रतिमा कोरे, अफरोज शेख, आसमा शाह, दीक्षा भगत, चंदा मेघराज, मंगला गजभिए, झुलनबाई बडोले, प्रभा पुसाम, चित्रकला शेंडे, अनीता उईके आदि का समावेश था.