
गोरेगांव. रामाटोला (मालपुरी) में पारिवारिक विवाद को लेकर खुद के ही मकान को आग के हवाले कर देने की घटना 18 जून को सुबह के दौरान रामाटोला (मलपुरी) में सामने आई है इस घटना के दो भाईयों के परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है घटना में अनाज, जेवरात, नगद राशि, दस्तावेज, फर्निचर, इलेक्ट्रानिक वस्तुए इस तरह सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया. इस घटना की शिकायत धनलाल रहांगडाले ने गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
धनलाल रहांगडाले के बेटे व्यंकट रहांगडाले ने 17 जून की रात को घर के सदस्यों से विवाद किया. जिसके डर से व्यंकट के पिता धनलाल रहांगडाले, उसका छोटा भाई तथा पत्नी सहित अन्य सदस्य घर से बाहर निकलकर बाहर गांव चले गए. इसी दौरान आक्रोश में आकर व्यंकट रहांगडाले ने मकान को आग लगा दी. आग लगाने के पूर्व व्यंकट ने घर में रखे गैस सिलेंडर घर के बाहर निकाल दिया ताकि विस्फोट न हो. घटना जब ग्रामीणों के नर्दिेश में आई तो तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए ओर घटना की जानकारी परिजनों को दी. तब तक पूरा मकान जलकर खाक हो गया था.