ट्रैफिक जाम से लोग हो रहे परेशान, पुलिस-प्रशासन का नहीं है ध्यान

    Loading

    गोंदिया. हनुमान चौक से इंगले चौक आने जाने वाले व वहां के निवासियों को ट्रैफिक से  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हॉस्पिटल व लेबोटरी में आने वालों लोग अपने वाहन सड़क किनारे किसी के भी घर के सामने रोड़ पर खड़ी कर देते है इसलिए वहां से सीरियस पेशेंट को ले जाने में एबुलेंस को भी जाने आने में मुश्किल हो जाती है.

    कुछ दिन पहले एक महिला इसी तरह रोड़ पर खड़े वाहन से अपने गाड़ी से टकरा ने की वजह से गिर गई थी जिसे यहां के निवासियों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया था.

    ट्रैफिक जाम की समस्या से हनुमान चोक सिव्हिल लाइन प्रभाग क्र.6 के पास दिन भर ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित रहती है. सड़क किनारे लगने वाले खड़े रहने वाले वाहनों के कारण राहगिरों को वहां से निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

    हनुमान चौक से इंगले चौक सिविल लाइन में  कहीं भी पार्किंग स्थल नहीं  होने के कारण  लोग अपने वाहन को किसी के भी घर के सामने सड़क पर खड़ा करते हैं इससे भी स्थिति बिगड़ती है लेकिन इसे  सुधारने के लिए यातायात   पुलिस द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.