धान को प्रति क्विंटल 1 हजार रु. बोनसे देने की मांग

    Loading

    गोंदिया. धान उत्पादक जिले के किसानों को आर्थिक दिलासा देने के लिए राज्य सरकार धान को प्रति क्विंटल 1 हजार रु. बोनस देने  सहित विभिन्न मांगों का 10 नवंबर को भाजपा जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर के नेतृत्व में जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि राज्य शासन किसानों के धान को दे रही हमी भाव यह उत्पादन के खर्च की तुलना में कम होने से किसानों को हर वर्ष नुकसान होता है. बारिश की अनियमितता व विभिन्न रोगों के प्रभाव से किसानों के धान का बड़ा नुकसान हो गया है.   

    किसानों को राहत मिले इसके लिए शासन 1 हजार रु. बोनस दे. इसी तरह गादमाशी, तुडतुडा, मावा आदि रोगों के प्रभाव से नुकसान का मुआवजा दिया जाए. 50 हजार रु. की प्रोत्साहन राशि तत्काल दें, किसानों के धान 17 क्विंटल प्रति एकड अनुसार खरीद करें सहित अन्य मांगों का समावेश है. इतना ही नहीं मांगे 15 दिन में पुर्ण नहीं होने पर आंदोलन करने का संकेत दिया गया.

    प्रतिनिधि मंडल में विधायक विजय रहांगडाले, पुर्व विधायक हेमंत पटले, खोमेश रहांगडाले व रमेश कुथे, भंडारा-गोंदिया संपर्क प्रमुख विरेंद्र अंजनकर, जिला महामंत्री संजय कुलकर्णी व मदन पटले,  महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भावना कदम, अनु.जाति आघाडी जिलाध्यक्ष जे. डी. जगणीत, ओबीसी आघाडी जिलाध्यक्ष गजेंद्र फुंडे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, दवनीवाडा मंडल अध्यक्ष धनेंद्र अटरे, सालेकसा मंडल अध्यक्ष गुणवंत बिसेन,  उपाध्यक्ष नंदकुमार बिसेन, पार्षद मौसमी सोनछात्रा व हेमलता पतेहे, नरेंद्र तुरकर, मनोज मेंढे,  गोल्डी गावंडे, बाबा बिसेन, अशोक जयसिंघानी, मनोज पटले, शैलेश तुरकर, धमेंद्र डोहरे, राजेश नागरीकर आदि शामिल थे.