Liquor Seized

Loading

तिरोड़ा. नववर्ष के आगमन पर शहर में शांति बनाएं रखने के उद्देश्य से तिरोड़ा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस का बंदोबस्त लगाया जा रहा है. इस बंदोबस्त अवधि में शांति के साथ कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए 29 दिसंबर से अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. सुबह 9 से 11 बजे के दौरान पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के नेतृत्व में पुलिस के 9 दल गठित कर शहर के संत रविदास वार्ड में 9 अवैध स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान 13 लाख 82 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है. इसमें ईश्वर मदन बरियेकर (42) से 1 लाख 79 हजार, अकील रहीम खां पठान (54) से 1 लाख 28 हजार, दिलीप घनश्याम बरियेकर (35) से 2 लाख 8 हजार, शीला विनोद खरोले (38) से 1 लाख 44 हजार, कविता सेवकराम तांडेकर (40) से 1 लाख 12 हजार, शामराव श्रीराम झाडे (45) से 1 लाख 78 हजार 250 रुपये, वनमाला भीमराव झाडे (45) से 1 लाख 30 हजार 250 रुपये, रवि राधेश्याम खरोले (30) से 1 लाख 44 हजार व लता दिलीप खरोले (28) के घर से 1 लाख 60 हजार रुपये की अवैध शराब व महुआ जब्त किया गया. सभी आरोपियों में संत रविदास वार्ड के निवासियों का समावेश है.

अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली

उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग अवैध शराब बनाकर उसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ सतत कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लग रही है.  लिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बेचने वालों में खलबली मच गयी है. कार्रवाई उप विभागीय पुलिस अधिकारी नितिन यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, सहायक फौजदार जांभुलकर, बर्वे, श्रीरामे, थेर, सव्वालाखे, शेंडे, भैरम, अंबुले, तिरीले व बडवाइक आदि ने की है.