
गोरेगांव. गोरेगांव तहसील कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से अभा. राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन ग्राम कुरहाड़ी में आयोजित हुआ. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम तथा जनजागृति करने के लिए कुरहाड़ी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी राशन दूकान में जरूरतमंदों को सैनिटाइजर, मास्क व फलों का वितरण किया गया.
इस दौरान अनुसूचित जाति विभाग के तहसील अध्यक्ष नीरज धमगाये, दिगंबर लांजेवार, अशोक शेंडे, विजय शेंडे, धम्मदीप दरवडे, मुकेश साखरे, घनश्याम पुरी वैकुंठी, इसाराम गावराने, कनिराम कटरे, दिलीप बोंदरे, बबलू शेंडे, अजय बागडे आदि उपस्थित थे.