Scam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गोंदिया. संत नरहरी पत संस्था में संचालकों ने करोड़ों रु.का घोटाला किया है. जिससे संस्था में डेली डिपाजिट एजेंट के रूप में कार्यरत भास्कर रामभाउ कायरकर ने न्याय नहीं मिलता देख 16 मई को आत्मदाह करने की चेतावनी  दी थी  लेकिन सहायक निबंधक व रामनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार देवीदास कठाड़े ने 8 दिन के अंदर संचालकों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

    जिससे कायरकर ने  आत्मदहन करने का निर्णय स्थगित कर दिया. उल्लेखनीय है कि सहायक निबंधक ने रिऑडिट कर संत नरहरी पत संस्था के संचालकों के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. इसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी संबंधी भादंवि की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

    इस प्रकरण में दो माह बीत जाने के बावजुद अब तक किसी भी संचालक को गिरफ्तार नहीं किया गया. इसी तरह वयोवृद्ध भास्कर कायरकर सहित अन्य एजेंटों ने लोगों से करोड़ों रु. ईकठ्ठा कर पत संस्था में जमा किया है. जबकि पत संस्था में ताला लग जाने के बाद निवेशक एजेंटों को परेशान कर रहे हैं.