School
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    देवरी. राज्य सरकार द्वारा 4 अक्टूबर को राज्य भर के 5वीं से 8वीं तक की स्कूल  खोलने के निर्णय के बाद देवरी तहसील में सोमवार से सभी स्कूलों में घंटी बजी.

    हालांकि कि बच्चों कि संख्या अपेक्षाकृत कम रही लेकिन स्कूल आने वाले बच्चों के चेहरे में स्कूल खुलने की खुशी साफ नजर  आ रही थी. सभी स्कूलों में सरकार के निर्देशानुसार कोविड 19 के प्रतिबंधात्मक सभी सुरक्षा उपायों का पालन होता नजर आया. 

    मनोहरभाई पटेल हाईस्कूल देवरी के मुख्याध्यापक के.सी. शहारे ने बताया कि “कोविड-19 में बच्चों कि पढ़ाई का बहुत अधिक नुकसान हुआ है. आदिवासी बहुल देवरी तहसील के अधिकांश हिस्सों में नेटवर्क कि समस्या है इसके अलावा अनेक  पालकों के पास स्मार्टफोन भी नहीं होने की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई का कोई खास फायदा नहीं हो रहा था. अब जब स्कूल खुल गए हैं, हम हमारी तरफ से कड़ी मेहनत कर बच्चों को हो रहें नुकसान की भरपाई करने को प्रतिबद्ध है.