आरक्षण में दिग्गजों को झटका, नप में नए ओबीसी आरक्षण से बदल जाएंगे समीकरण

    Loading

    गोंदिया. नप में ओबीसी की जगह निश्चित करने के लिए आरक्षण ड्रा निश्चित किया गया है. इस ड्रा के बाद आरक्षण से नप क्षेत्र के दिग्गजों को झटका लगा है. जिससे अब नप चुनाव में समीकरण बदल जाएंगे. उल्लेखनीय है कि ओबीसी का विषय हल हो जाने से उन्हें चुनाव में जगह देकर चुनाव कराया जाएगा. जिससे नप में पुन: आरक्षण ड्रा उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटिल व नप के मुख्याधिकारी करण चौहान की उपस्थिति में किया गया. इसमें ओबीसी के लिए 11 जगह निश्चित कर दी गई है. जिसमें 6 जगह महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

    गोदिया नप क्षेत्र के 22 प्रभागों का आरक्षण

    प्रभाग क्रमांक 01 सर्वसाधारण महिला ओबीसी सर्वसाधारण (पुरुष), प्रभाग क्रमांक 02 एसटी महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 03 ओबीसी महिला सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 04 सर्वसाधारण महिला ओबीसी सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक 05 ओबीसी महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 06 ओबीसी महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 07 ओबीसी महिला, सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 08 ओबीसी महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 09 सर्वसाधारण महिला- ओबीसी सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक 10 ओबीसी महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 11 सर्वसाधारण महिला- ओबीसी सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक 12 सर्वसाधारण महिला- ओबीसी सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक 13 अनु.जाति महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 14 अनु. जाति सर्वसाधारण-सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्रमांक 15 अनु. जाति महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 16 अनु. जाति सर्वसाधारण-सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्रमांक 17 अनु. जाति सर्वसाधारण-सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्रमांक 18 अनु. जाति सर्वसाधारण व सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्रमांक 19 अनु.जाति महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 20 अनु. जाति महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग), प्रभाग क्रमांक 21 सर्वसाधारण महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग) व प्रभाग क्रमाक 22 में अनु. जाति महिला-सर्वसाधारण (खुला प्रवर्ग) का समावेश है.

    इस आरक्षण से अनेक इच्छुक उम्मीदवारों की आशाओं पर पानी फिर गया है. इसमें दिग्गजों पर असर पड़ा है. प्रभाग क्र. 1 में नप में भाजपा के पार्टी नेता घनश्याम पानतवने को झटका लगा है. आरक्षण से उनके प्रभाग सर्वसाधारण गट की जगह महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है. इसी तरह प्रभाग क्र. 12 में पूर्व नप उपाध्यक्ष शिव एस. शर्मा के समक्ष  भी यही स्थिति निर्मित हो गई है. प्रभाग क्र. 11 में पुर्व पार्षद धर्मेश बेबी अग्रवाल व प्रभाग क्र. 2 में पुर्व पार्षद हेमंत पंधरे की अनु. जमाति की जगह महिला के लिए आरक्षित होने से उन पर प्रभाग बदलने की नौबत आ गई है. इसके अलावा अन्य अनेक लोगों को  अपना समीकरण बदलना पडेगा.

    आमगांव नप में आरक्षण

    नप आमगांव में ओबीसी की जगह के लिए नप कार्यालय के सभागृह में ड्रा निकाला गया है. जिसमें प्रभाग क्र. 1 सर्वसाधारण महिला व सर्वसाधारण, प्रभाग क्र. 2 सर्वसाधारण महिला व सर्वसाधारण, प्रभाग क्र. 3 ओबीसी व सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्र. 4 ओबीसी महिला व सर्वसाधारण, प्रभाग क्र. 5 ओबीसी व सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्र. 6 ओबीसी व सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्र. 7 ओबीसी महिला व सर्वसाधारण, प्रभाग क्र. 8 अनु. जाति महिला व ओबीसी महिला, प्रभाग क्र. 9 अनु. जाति महिला व सर्वसाधारण, प्रभाग क्र. 10 में अनु.जाति सर्वसाधारण व सर्वसाधारण महिला व प्रभाग क्र.11 में अनु.जमाति सर्वसाधारण व सर्वसाधारण महिला का समावेश है. इस आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया उपविभागीय अधिकारी अनमोल सागर व मुख्याधिकारी पवन म्हैत्रे के मार्गदर्शन में पुर्ण की गई.

    गोरेगांव नपं का ड्रा

    नपं गोरेगांव के कार्यालय में उपजिलाधीश स्मिता बेलपत्रे की उपस्थिति में ओबीसी की जगहों के लिए आरक्षण ड्रा निकाला गया है. इसमें प्रभाग क्र. 7 में सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्र. 8 में सर्वसाधारण, 9 अनु. जमाति, 10 सर्वसाधारण, 11 सर्वसाधारण महिला, 12 अनु.जाति, 13 ओबीसी महिला, 14 सर्वसाधारण महिला, 15 अनु.जाति महिला, 16 में ओबीसी व प्रभाग क्र. 17 में सर्वसाधारण का समावेश है.

    नप तिरोड़ा का आरक्षण घोषित

    नप तिरोड़ा में प्रभाग अनुसार ओबीसी आरक्षण घोषित किया गया है. इसमें प्रभाग क्र. 4 ओबीसी महिला, 5 ओबीसी सर्वसाधारण, 6 ओबीसी महिला, 7 ओबीसी सर्वसाधारण, 8 ओबीसी महिला, 1 अनु.जाति महिला, 2 अनु.जाति महिला, 3 अनु.जाति सर्वसाधारण, 9 अनु.जाति सर्वसाधारण व 10 अनु. जमाति सर्वसामान्य का समावेश है.

    अधिकृत आदेश नहीं मिला: चव्हान

    उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही जिले की 3 नप व 1 नपं में ओबीसी जगहों के लिए ड्रा निकालकर आरक्षण घोषित किया गया है. वहीं दूसरी ओर हायकोर्ट ने राज्य सरकार को ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा झटका दिया है. जिससे राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में नप के मुख्याधिकारी करण चव्हान ने बताया कि शासन के पत्रानुसार 28 जुलाई को ओबीसी जगहों के लिए ड्रा निकालकर आरक्षण घोषित किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के नए निर्णय संदर्भ में राज्य शासन से अब तक कोई अधिकृत पत्र नहीं मिला है. इसमें चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ओबीसी सदस्यों के लिए पदों का आरक्षण घोषित किया गया है.