kerala
File Photo

    Loading

    गोंदिया (का). मौसम विभाग ने इस बार जोरदार बारिश होने का अनुमान लगाया है. लेकिन जिले में अब तक 1 से 2 बार ही जोरदार बारिश ने हाजरी लगाई. जिले में औसतन 192.8 मिमी. बारिश होने के बाद भी सिर्फ 121.3 मिमी. बारिश हुई है. याने 9.13 प्रश.बारिश होकर सर्वाधिक 20 मिमी. बारिश अर्जुनी मोरगांव तहसील में हुई है. मानसून 7 जून से शुरू होने के बाद भी जिले में अभी तक मूसलाधार बारिश नहीं हुई है. जिले में कभी धूप कभी छांव का खेल चलते रहता है.

    जिले में 1 से 19 जून तक 192.8 मिमी.बारिश अपेक्षित है. लेकिन अब तक 121.3 मिमी. बारिश होकर उसका औसत 11.6 रहा है. किसानों ने भी खरीफ मौसम का काम शुरू कर दिया है लेकिन वे भी बारिश के आने और जाने से चिंतित हो गए हैं. सबसे कम बारिश सालेकसा तहसील में हुई है. जोरदार बारिश नहीं होने के कारण जिले के डेम में 50 प्रश. के अंदर ही जलसंग्रह दिखाई दे रहा है.

    इसके अलावा खेत में बारिश का पानी नहीं होने से अब किसान बारिश होने की राह देख रहे हैं. जोरदार बारिश होने के बाद कुछ किसान अपने खेती कार्यो को गति देंगे. उसी प्रकार गोंदिया तहसील में 18.9, आमगांव 3.3, तिरोड़ा 19.2, गोरेगांव 6.3, सालेकसा 3.2, देवरी 6.7, अर्जुनी मोरगांव 20.0, सड़क अर्जुनी में 5.0 मिमी. बारिश दर्ज हुई है. जिले में कुल बारिश 11.6 मिमी. दर्ज की गई है.