Devlopment Work

  • प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक कोरोटे ने कहा

Loading

सालेकसा. शासन स्तर पर अब धीरे-धीरे सभी विकास कार्यों को गति दी जा रही है. विभिन्न विकास योजनाओं के तहत सर्व सामान्य नागरिकों को लाभ कैसे पहुंचाया जा सके इस ओर महा विकास आघाड़ी सरकार का विशेष ध्यान है और उसी दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा निधि भी उपलब्ध कराई जा रही है. निधि का उपयोग सही मायने में करने की जिम्मेदारी आपकी है.

इसमें किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं होनी चाहिए. ऐसा प्रतिपादन विधायक सहषराम कोरोटे ने एक दिवसीय महाआवास अभियान 2020-21 के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षणार्थी, विभागों के विभाग प्रमुखों, ग्रामसेवक, सरपंच व अभियंताओं की उपस्थिति में किया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों की समस्याएं सुनी और उन्हें शीघ्र ही हल करने का आश्वासन भी दिया.

रेती की समस्या पर बवाल

महा आआवास अभियान के तहत क्षेत्र में प्रपत्र ब सूची के सभी लाभार्थियों को नियोजित कालावधि में आवास निर्माण कार्य करने का आदेश दिया गया, लेकिन इसके लिए लगने वाले प्रमुख सामग्रियों में रेती महत्वपूर्ण है. जबकि रेती घाट नीलाम नहीं होने से समस्या होने की बात सरपंचों ने कोरोटे के समक्ष रखी. उन्होंने उनकी बात को जायज करार देते हुए रेती घाटों की नीलामी की कार्यवाही शासन स्तर पर शुरू होने की बात कही. खंड विकास अधिकारी एस.टी. तुरकर ने प्रस्तावना रखी.

पूर्व सभापति यादनलाल बनोठे,  पूर्व महिला बाल कल्याण सभापति लता दोनोड़े, तहसील कांग्रेस अध्यक्ष वासुदेव चुटे, नपं सी.ई.ओ. चौहान आदि उपस्थित थे. संचालन व आभार पंस विस्तार अधिकारी निमजे ने माना. सफलतार्थ अभियंता जे. एम. सोरले, अभियंता डी. बी. हटीले, एस. बी. कटरे, एस.बी. बोरकर, ए. एच. कटरे व पी. आर. चिखलोंडे ने प्रयास किया.