Schools Re-open

    Loading

    गोंदिया. 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों के 100 प्रश. टीकाकरण करा लिए जाएं, कोरोना प्रतिबंधात्मक टीके के दोनों डोज लेने के बाद ही 10वीं व 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा दी जा सकेगी.

    इस संबंध में शिक्षा विभाग ने राज्य भर के मुख्याध्यापकों को सूचना दी है. संपूर्ण राज्य में कोरोना के तीसरे चरण ने कहर ढा दिया है. इसके बावजूद विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो इसके लिए शाला व महाविद्यालय शुरू है.

    कोरोना के तीसरे चरण का प्रभाव कम करने के लिए 15 से 18 आयु वर्ग वाले बालकों को भी कोरोना की डोज देने का निश्चय किया गया है. इसके अलावा संपूर्ण राज्य में विशेष टीकाकरण अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है. आगामी काल में 10वीं व 12वीं की परीक्षा होगी.

    जिससे कोरोना प्रतिबंधात्मक टीके के दोनों डोज लेने के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने दिया जाएगा. ऐसा स्पष्ट आदेश शिक्षण विभाग के अधिकारियों ने दिया है. इसके लिए विद्यार्थियों को सामने आकर टीकाकरण करा लेने की जरूरत है.