Gondia Corona

    Loading

    गोंदिया. शासकीय मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में नए 100 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 39 पाजिटिव मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में शनिवार को जो 100 मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 41, तिरोड़ा 11, गोरेगांव 1, आमगांव 8, देवरी 6, सड़क अर्जुनी 1, अर्जुनी मोरगांव तहसील के 29 व बाहरी जिले के 3 मरीज का समावेश है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में अब तक कोरोना संदिग्ध 1,00,904 लोगों के थ्रोट स्वैब नमूने भेजे गए है. इसमें 88,019 नमूने निगेटिव आए है.

    वहीं 9,252 नमूनों का अहवाल पाजिटिव आया है. 386 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. इसी तरह रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए 85,894 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं, जिसमें 79361 व्यक्तियों के अहवाल निगेटिव आए हैं. जबकि 6,533 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिले है. जिले में अब तक 15,526 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. 14,654 मरीजों ने अब तक कोरोना पर मात की है.

    जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 684 है. वहीं 518 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. अब तक जिले में 188 कोरोना से पीड़ित लोगों की मृत्यु हो चुकी है.