कोरोना संकट से जूझते रहे लोगों को केंद्र सरकार की महंगाई ने कर दिया परेशान

    Loading

    • आगामी चुनाव में सबक सिखाने का आव्हान  

    गोंदिया.  ग्राम काटी में  सांसद  प्रफुल पटेल की  उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष पदाधिकारिओं की बैठक रमेश तुरकर  के निवास  में आयोजित हुई.  परिसर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी व नागरिकों से विभिन्न  विषयों पर चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन पटेल ने  देते हुए  कहा कि देश के युवा बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का काम है.

      विगत 2 साल से कोरोना संकट  से नागरिक आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं और ऐसी कठिन परिस्थितियों में केंद्र सरकार ने महंगाई बढाकर  नागरिकों को परेशान किया है, दिन-ब-दिन घरेलु गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दर में बढ़ोतरी  से आम नागरिक परेशान है, केंद्र सरकार इन कठिन परिस्थितियों से मार्ग निकालने की बजाए, जनता को परेशानियों में धकेला जा रहा है, देश के किसान, खेतमजूर, बेरोजगारों को केंद्र सरकार ने प्रताड़ित करने का काम किया है, लखीमपुर की घटना इसी दमनकारी विचारो का नतीजा है. 

    पूर्व विधायक  राजेंद्र जैन, राकांपा जिलाध्यक्ष  विजय शिवणकर, देवेन्द्रनाथ(लल्लू) चौबे,  केतन तुरकर, बालकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, गणेश बर्डे,  डेलनसिंग तुरकर, रमेश  तुरकर,  रजनी गौतम,  गोविंद  तुरकर, राजू एन. जैन, डा. माधव असाटी, यादवराव बिसेन, कालू चौहान, अजय जमरे, हरी कटांगकार, धर्मेंद्र परिमल, गिरीजा भाऊ, मोनू उके, कैलास कालबांधे, संदीप गाढवे, अतुल कोल्हटकर, परेश चौधरी, पारस डोंगरे, चंदू चौधरी, कैमुस शेख, शफी भाई, कृष्णा पाचे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, निखिल तिवारी, किशोर पारधी, अभिषेक कुक्कुटकर, रणजीत तुरकर, अलोक असाटी आदि   उपस्थित थे.   

    पटेल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर  मरारटोला के कृष्णाकुमार माने, राजेश भातपिरे, संतोष पाचे, दीपक ठाकरे, किशोर माने, कल्पेश सहारे, दीपक पाचे, संतलाल पाचे, पारस डोंगरे, रणजीत लांजेवार, चंद्रकांत चौधरी, नेतुल उके, वाघोली के राजेश चौरे, दीनदयाल मालगाये, चैतराम खांडवाये, मिलिंद रामटेके, जीवन सोरले, रवींद्र डहाटे, सुरेश माने, छगन बिसेन, दिनेश पाचे, शिव बाहे, मितलेश माने, नरेंद्र कावरे, विशाल मेश्राम, अरविंद डहाट  ने  राकांपा में प्रवेश किया.  पटेल  ने सभी को पक्ष का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.