
तिरोड़ा. नदी घाट से रेत लेकर जा रहे मंगेझरी निवासी टिप्पर चालक सहसराम कुंभरे (40) का वाहन से संतुलन छूटने से काशीघाट नाले के पास वह पलट गया. जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.
जानकारी के अनुसार टिप्पर क्र. एमएच 35 एजे 1610 में चालक कुंभरे रेत भरकर अन्य स्थान पर जा रहा था. लेकिन तेज गति व लापरवाही की वजह से वह वाहन पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका और एक पेड़ को टक्कर हो गई तथा टिप्पर पलट गया.
संत रविदास वार्ड निवासी अनुप सुधाकर धोटे ने इसकी जानकारी तिरोड़ा पुलिस को दी. पुलिस स्टेशन प्रभारी पारधी के नेतृत्व में पुलिस नायक रस्के व टीम घटना स्थल पर पहुंची व घटना का पंचनामा किया.