praful-patel

  • राज्य शासन ने दिए कार्यारंभ के आदेश

गोंदिया. सांसद प्रफुल पटेल ने पर्यटन विकास के माध्यम से जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने और पर्यटन स्थल पर लोगों का आवागमन बढ़ाने के उद‍्देश्य से पर्यटन विकास की ओर ध्यान आकर्षित किया. एक वर्ष पूर्व अनुशंसित 7.70 करोड़ के पर्यटन विकास कार्यों को मंजूरी दी गई. लेकिन वो काम रोक दिए गए. इस संबंध में सांसद पटेल की पहल पर पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने रुके हुए कार्यों के लिए निधि उपलब्ध कराकर काम फिर से शुरू करने का आदेश दिया.

जिले के चार पर्यटन स्थलों नवेगांव बांध, चोरखमारा, प्रतापगढ़ व बोदलकसा के विकास के लिए 2 करोड़ 77 लाख की निधि स्वीकृत की गई है. इससे पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने गोंदिया जिले के पर्यटन स्थल के विकास के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल का ध्यान आकर्षित किया था.

जिले में पर्यटक स्थल को विकसित करने के लिए पटेल लगातार प्रयासरत हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 में गोंदिया जिले में पर्यटन स्थल के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए. उन कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई. लेकिन काम शुरू होने से पहले राज्य सरकार ने स्वीकृत कार्यों को रोकने का फैसला किया, जिससे विकास कार्य रुक गया. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  ने राज्य सरकार में शामिल होते ही विकास कार्यों को गति देने का काम शुरू कर दिया है.

रुके हुए कार्यों को पुनः प्रारंभ करने के लिए पटेल ने संबंधित विभाग से लगातार पहल की. परिणामस्वरूप राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग ने 8 सितंबर को शासन निर्णय निर्गमित कर वर्ष 2021-22 में रुके पर्यटन विकास कार्यों पर लगी रोक को हटाकर काम फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. साथ ही कार्यों के लिए लगने वाली निधि में से कुछ निधि भी उपलब्ध कराई गयी है.

गोंदिया जिले के चार पर्यटन स्थलों नवेगांवबांध, प्रतापगढ़, चोरखमारा व बोदलकसा के विकास के लिए 2 करोड़ 77 लाख रु. की निधि उपलब्ध कराई गई है. इन मंजूर कार्यों को 31 मार्च 2024 तक पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है. पटेल की पहल से गोंदिया जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा. जिससे जिले के नागरिकों ने प्रफुल पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन का आभार माना है. 

चार पर्यटन स्थलों पर 60 विकास कार्यों को मंजूरी

पटेल की पहल पर जिले के चार पर्यटन स्थलों के विकास के लिए राज्य सरकार को 770 लाख रु. के अनुमानित कार्य प्रस्तावित किए गए थे. इसमें से राज्य सरकार ने पर्यटन विकास के तहत जिले के चार स्थानों नवेगांवबांध, प्रतापगढ़, चोरखमारा और बोदलकसा के विकास के लिए 2 करोड़ 76 लाख रु. की निधि स्वीकृत की है. इसमें नवेगांवबांध पर्यटन स्थल के 12 कार्यों के लिए 54 लाख, प्रतापगढ़ के 17 कार्यों के लिए 61 लाख, चोरखमारा के 16 कार्यों के लिए 84 लाख और बोदलकसा के 15 कार्यों के लिए 78 लाख की निधि स्वीकृत की गई है.