Maharashtra's Nashik recorded the highest rainfall for the month of December, unseasonal rains broke the record
File Photo

Loading

गोंदिया.  इस समय बेमौसम बारिश का दौर चल रहा है. गर्मी का मौसम शुरू होने के बावजूद भी आंधी-तूफन के साथ बेमौसम बारिश का सिलसिला चल रहा है. जिससे खेती-किसानी व कृषि उपज का नुकसान होने के साथ-साथ आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है.

विगत मार्च माह से चल रहे बेमौसम बारिश के इसी सिलसिले के तहत 28 अप्रैल की रात शहर सहित जिले की सभी तहसीलों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जमकर बारिश हुई और विभिन्न स्थानों पर तेज आंधी-तूफान व बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.

उसी तरह 29 अप्रैल को दिन भर गर्मी व उमस भरे वातावरण में लोगबाग हलाकान होते रहे.  वहीं शहर सहित सभी तहसीलों में शाम 5 बजे से आसमान में काले बादलों का डेरा जम गया और 6 बजे से हल्की बारिश हुई. उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दिनभर मौसम पूरी तरह से साफ रहता है और आसमान से आग की तरह धूप बरस रही है. जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी की वजह से लोगों के पसीने छूट रहे थे.

वहीं शाम को मौसम में अचानक करवट बदल जाती है और आसमान में काले घने बादल छाने शुरू हो जाते है. साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगती है. लगभग इसी तरह का माहौल जिले की सभी तहसीलों में दिखाई देता है.