Vaccination Of Children In Mumbai: Maharashtra plans to give corona vaccine to children in schools itself, Health Minister Rajesh Tope said – increasing active cases is worrisome
Representative Pic

    Loading

    गोंदिया. कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और शासन स्तर पर  टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.  जिले में टीकाकरण ने गति पकड़ ली है और टीकाकरण करने वाले लाभार्थियों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है. 

    सभी नागरिकों को प्राथमिकता के साथ टीका देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया और इसमें विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया. ‘एकच मिशन-लसीकरण’  के लक्ष्य के साथ पूरी यंत्रणा  काम कर रही है जिससे  24 सितंबर  तक जिले में टीकाकरण करने वालों की संख्या 10 लाख 8 हजार 908 पहुंच गई है.

    इनमें से 7 लाख 22 हजार 574 व्यक्तियों ने पहली खुराक ली है जबकि 2 लाख 86 हजार 334 व्यक्तियों ने दूसरा डोज लिया है.  इसमें तहसीलवार गोंदिया में 156356 ने प्रथम व 51286 ने दूसरा डोज लिया है. आमगांव प्रथम डोज लेने वाली की संख्या 66398 है वहीं 25600 ने दूसरा डोज लिया. इसी प्रकार  तिरोडा  प्रथम 76859 , दूसरा 29455, गोरेगांव 67564, दूसरा 26657, सालेकसा प्रथम डोज 52697, दूसरा डोज 20972, देवरी प्रथम 60530, दूसरा 21647, सडक अर्जुनी 66569, दूसरा 27592, अर्जुनी मोरगांव तहसील में प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 82956 व   33169 नागरिकों ने दूसरा डोज लिया है. वहीं गोंदिया अर्बन में 92645 ने कोरोना का प्रथम डोज लिया है जबकि 49956 नागरिकों ने दूसरा डोज लिया है. इसमें जिले में   722574 ने प्रथम व  286334 ने दूसरा डोज लिया.  इसी प्रकार जिले में कुल 10,08,908 ने डोज लिया है.  

    कोरोना पर मात करने के लिए वैक्सीनेशन ही  एकमात्र उपाय है. वर्तमान में  यूनाइटेड किंगडम में कोरोना की  तीसरी लहर शुरू होने की चर्चा है.    टीकाकरण कराने वाले लोग खतरे से बाहर होंगे. इसी पृष्ठभूमि में जिलाधीश नयना गुंडे ने अधिक से अधिक नागरिकों से कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण कराने की अपील की है.