‘राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाड़ा’ फेरफार  अदालत में  विभिन्न 8424 दस्तावेज वितरित

    Loading

    गोंदिया. आम नागरिकों के लंबित आवेदनों व शिकायतों के निस्तारण के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाडा के दौरान जिले के सभी तहसील कार्यालयों में आयोजित फेरफर अदालत में राजस्व विभाग द्वारा एक ही दिन में आवश्यक विभिन्न 8424 दस्तावेजों का लाभ प्रदान किया गया.  इस अभियान के कारण नागरिकों को बिना किसी प्रयास के आवश्यक दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. विशेष  बात यह है कि इस अभियान में 3345 आय प्रमाण पत्र वितरित किए गए जबकि 651 फेरफार का निपटारा किया गया. इसमें सर्वाधिक  343 फेरफार  का निपटारा गोंदिया तहसील कार्यालय द्वारा किया गया.

    फेरफार अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रभारी जिलाधीश अनिल पाटिल ने तहसीलवार  समन्वय अधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसमें अपर जिलाधीश राजेश खवले -आमगांव, निवासी उप जिलाधीश जयराम देशपांडे -सडक अर्जुनी, उप जिलाधीश स्मिता बेलपत्रे – गोरेगांव, उप जिलाधीश सुभाष चौधरी – सालेकसा, उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटील – गोंदिया, उप विभागीय अधिकारी पूजा गायकवाड – तिरोडा, उप विभागीय अधिकारी  अनमोल सागर – देवरी व उप विभागीय अधिकारी विजयकुमार सूर्यवंशी को   अर्जुनी मोरगाव की जिम्मेदारी दी गई. 

    तहसील वार आंकड़े

    इन सनियंत्रण अधिकारियों के  मार्गदर्शन में फेरफार अदालत में नागरिकों को बड़े पैमाने पर   दस्तावेज  वितरित किए गए. इसमें तहसील वार आंकडे इस प्रकार है. गोंदिया-  334 फेरफार प्रकरणों का निपटारा किया गया वहीं आयु व अधिवास प्रमाणपत्र 7, रहिवाशी प्रमाणपत्र 17, जात प्रमाणपत्र 51, आय प्रमाणपत्र 312, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र  7, हलफनाम 413 व  5 राशन कार्ड वितरित किए गए, तिरोडा – फेरफार 29, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र वाटप 12, जात प्रमाणपत्र 50, आय प्रमाणपत्र 380, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र 40, हलफनाम 253 व रेशन कार्ड 25, गोरेगाव – फेरफार 51, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र वाटप 181, जात प्रमाणपत्र 45, आय प्रमाणपत्र 166, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र 25, हलफनाम 60 व राधन कार्ड 35, आमगांव- फेरफार 64, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र वाटप 10, जात प्रमाणपत्र 19, आय प्रमाणपत्र 103, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र 13, हलफनाम 119 व राशन कार्ड 17, सालेकसा – फेरफार 56, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र वाटप 57, रहिवाशी प्रमाणपत्र  1, जात प्रमाणपत्र 133, आय प्रमाणपत्र 424, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र 52, हलफनाम 651 व राशन  कार्ड  6, सडक अर्जुनी- फेरफार 24, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र वाटप 37, जात प्रमाणपत्र 56, आय प्रमाणपत्र 398, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र 38, हलफनाम 413 व राशन कार्ड 55, अर्जुनी मोरगांव- फेरफार 68, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र वाटप 106, जात प्रमाणपत्र 17, आय प्रमाणपत्र 64, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र  3, हलफनाम 202 व राशन कार्ड 12, देवरी- फेरफार के 25, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र वाटप 106, जात प्रमाणपत्र 227, आय प्रमाणपत्र 1498, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र 39, हलफनाम 646 इस प्रकार कुल फेरफार के 651, आयु व अधिवास प्रमाणपत्र   567, रहिवासी प्रमाणपत्र 18, जात प्रमाणपत्र 598, आय प्रमाणपत्र 3345, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र 217, हलफनाम 2678, राशन कार्ड 155 व जिले में  वनहक्क पट्टे  195 सहित जरूरतमंदों को विभिन्न दस्तावेज प्रदान किए गए. 

    सेवा पखवाड़े के अवसर पर राजस्व विभाग की ओर से सभी तहसीलों  में आयोजित फेरफर अदालत में लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्र और दस्तावेज वितरित किए गए. इस अवसर पर  सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी व पटवारी उपस्थित थे.इसमें   लंबित फेरफार  अभिलेखों का निस्तारण किया. साथ ही राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर लाभार्थियों ने संतोष व्यक्त किया.