File Photo
File Photo

Loading

गोंदिया. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौली से नागरिक परेशान हैं. दिन व रात में कई बार बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है. बिजली की आपूर्ति बार-बार खंडित होने से विद्युत पर चलने वाले उपकरण भी बंद होने से व्यवसाय ठप पड़ रहे हैं. अभी नवतपा चल रहा है, इस गर्मी से लोग पहले से ही परेशान हैं और लोग पंखे, कूलर का सहारा लेकर गर्मी से थोड़ा राहत लेते हैं. लेकिन बिजली बार-बार खंडित होने से लोगों में महावितरण के प्रति रोष व्याप्त है.

ग्राम सोनपुरी, लोधीटोला, धापेवाडा, नवेगांव आदि गांवों को धापेवाडा सब सेंटर से विद्युत आपूर्ति होती है. ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है. साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है. अघोषित विद्युत कटौती के कारण  छोटे बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है.

हवा-तूफान चलते ही लाईट गुल कर दी जाती है. विद्युत विभाग की अनदेखी से गांव अंधेरे में डूबे रहते है. गर्मी के चलते लोगों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रात तो रात दिन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.