VOTING, MP
Representative Photo

    Loading

    गोंदिया. जिले में जिप व पंस की कुल 30 जगहों के  लिए 18 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया है. जिससे मतदान का प्रश 70 पर पहुंच गया है. जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान की प्रक्रिया शांत तरीके से संपन्न हो गई. सुबह के समय ईक्का दुक्का लोग ही मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. लेकिन 9 बजे के बाद मतदाता समूह में निकलने लगा. इसमें सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 51.14 प्रश. मतदान किया गया.

    इसमें गोंदिया तहसील में 43.39 प्रश. पुरूष व 43.49 प्रश. महिलाओं ने मतदान किया. गोंदिया में 43.44 प्रश., तिरोड़ा में 35.97 प्रश. पुरूष व 36.97 प्रश. महिला कुल 36.46 प्रश., गोरेगांव में 51.83 प्रश. पुरूष व 51.09 प्रश. महिला कुल 51.46 प्रश., सड़क अर्जुनी में 48.04 प्रश. पुरूष व 44.91 प्रश. महिला कुल 46.45 प्रश., अर्जुनी मोरगांव में 65.44 प्रश. पुरूष व 60.89 प्रश. महिला कुल 63.14 प्रश., आमगांव में 54.49 प्रश. पुरूष व 53.06 प्रश. महिला कुल 53.78 प्रश. व सालेकसा तहसील क्षेत्र में 62.05 प्रश. पुरूष व 61.92 प्रश. महिलाओं ने मतदान किया. सालेकसा में दोपहर 1 बजे तक 61.99 प्रश. नागरिकों ने मतदान किया. इसमें महिला मतदाता 78 हजार 701 व 76 हजार 452 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

    इस चुनाव में मतदान के दिन कुछ मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों के बीच मतदाताओं को लेकर कहासूनी हुई लेकिन इसे अधिक तुल नहीं दिया गया. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त दिखाई दिया. जिलाधीश नयना गुंडे व जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे सतत अपने अपने मातहत अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेते रहे.

    नपं में 77.57 प्रश. मतदान

     जिले में जिप व पंस के साथ साथ 3 नपं के चुनाव कराए गए. इसके लिए कुल 77.57 प्रश. मतदान हुआ है. उल्लेखनीय है कि 3 तहसीलों की नपं में चुनाव हुए है. इसमें सड़क अर्जुनी, देवरी व अर्जुनी मोरगांव यह नक्सलग्रस्त व अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने से मतदान का समय सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया था. इसके बावजूद लोगों ने भारी जूनून व उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया है. इसमें देवरी नपं के 2 प्रभागों में मतदान किया गया.

    जिसमें 70.07 महिला व 77.16 पुरूष इस तरह कुल 76.07 प्रश. मतदान हुआ है. सड़क अर्जुनी नपं के 3 प्रभागों में 79.30 प्रश. महिला व 76.27 प्रश. पुरूष इस तरह कुल 77.83 प्रश. मतदान हुआ है. इसी तरह अर्जुनी मोरगांव में 1 प्रभाग के लिए 82.7 महिला व 85.71 पुरूष इस तरह कुल 83.86 प्रश. मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

    जिप व पंस चुनाव की आज मतगणना

    जिप की 53 व पंस की 106 जगहों के लिए दो चरण में हुए चुनाव की मतगणना  19 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी. इसके  लिए गोंदिया, तिरोड़ा, गोरेगांव, आमगांव, सालेकसा, सड़क अर्जुनी, देवरी व अर्जुनी मोरगांव आदि स्थानों पर चुनाव यंत्रणा  सज्ज है. इसके साथ ही देवरी, सड़क अर्जुनी व अर्जुनी मोरगांव नपं चुनाव की मतगणना आज ही होगी. उल्लेखनीय है कि जिले में जिप की 43 व पंस की 86 जगहों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ था. वहीं जिप की 10 व पंस की 20 अनारक्षित जगहों के लिए 18 जनवरी को मतदान लिया गया है.

    इसी तरह 3 नपं व ग्रापं के उपचुनाव के लिए मतदान लिया गया. इन सभी जगहों की मतगणना आज की जाएगी. इसके लिए गोंदिया में चुनाव निर्णय अधिकारी बिश्वास सिरसाठ, आमगांव में जगदीश काटकर, सालेकसा में सुभाष चौधरी, गोरेगांव अनिल सवाई, तिरोड़ा अजयकुमार नष्टे, सड़क अर्जुनी रविंद्र जोगी, देवरी अनमोल सागर व अर्जुनी मोरगांव में चुनाव निर्णय अधिकारी आकाश अवतारे के नेतृत्व में मतगणना स्थल की व्यवस्था सज्ज की जा रही है.

    जिले में तहसील निहाय मतगणना होगी. इसमें शासकीय तंत्र निकेतन महाविद्यालय फुलचूर गोंदिया, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गोरेगांव, तहसील कार्यालय सालेकसा, आयटीआय तिरोड़ा, तहसील कार्यालय आमगांव, आयटीआय देवरी, कृषि उत्पन्न बाजार समिति अर्जुनी मोरगांव व आयटीआय सड़क अर्जुनी का समावेश है.