Fi
Fi

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के विदर्भ क्षेत्र (Vidarbha Area) में स्थित बाघ रिजर्व और वन्यजीव अभयारण्य (Tiger Reserve and Wildlife Sanctuary) बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। राज्य वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    संभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पेंच बाघ अभयारण्य (महाराष्ट्र), बोर बाघ अभयारण्य (बीटीआर) और उमरेड पौनी करहंडाला अभयारण्य (यूपीकेएस), जो कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण 11 जनवरी से बंद थे, उन्हें दो फरवरी से पर्यटन गतिविधियों के लिए दोबारा खोल दिया जाएगा।

    अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी से बंद चंद्रपुर जिले के तडोबा अंधेरी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) को मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। (एजेंसी)