2,528 new cases, 149 more deaths reported in the country in the last 24 hours
File

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले डरावनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार पांचवा दिन है जब कोरोना के 15 हजार से अधिक मामले सामने आए है। इस बात की जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में 17,864 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,47,328 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 87 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,996 पर पहुंची गई है।

    बता दें कि फरवरी महीने में कोरोना के मामलों में अचानक तेज उछाल आया। जिसके बाद से कोरोना के मामले लगातार तेजी बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिनों के आंकड़े देखे तो राज्य में शुक्रवार को 15,817, शनिवार को 15,062, रविवार को 16,620 और सोमवार को 15,051 नए मामले सामने आए हैं।

    फिलहाल राज्य में 1,38,813 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 21,54,253 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

    पुणे में 3,574 नए मामले

    वहीं पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,574 नए मामले सामने आए। जबकि 12 लोगों की मौत हुई हैं। जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या 9440 हो गई। पिछले 24 घंटे में जिले में 1,577 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। अब तक जिले में कुल 4,10,347 लोग कोरोना मुक्त हो चुके है। फिलहाल जिले में 24,204 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    नागपुर में कोरोना कहर, 2587 नए मामले 

    महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर की गई जांच में कुल 2,587 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सोमवार की तुलना में यह संख्या 290 अधिक है। 24 घंटे के भीतर जिले में 13,364 लोगों की जांच की गई। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। इसमें सिटी में 1,921 और ग्रामीण में 664 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

    24 घंटे के भीतर जिले में 1,095 लोगों को छुट्टी दी गई। वहीं अब तक कुल संख्या 1,51,917 हो गई है। इस वजह से रिकवरी रेट 86.62 फीसदी पर पहुंच गया है। जिले में 18 मरीजों की मौत हो गई। वहीं अब तक कुल मरने वालों की संख्या 4,489 तक पहुंच गई है। फिलहाल 18,980 एक्टिव केस हैं। इनमें सिटी में 15,509 और ग्रामीण में 3,471 का समावेश है। अब तक जिले में कुल 13,99,611 लोगों की जांच की जा चुकी है।

    केवल 1 बजे तक ही शुरू रहेंगी दूकानें

    बढ़ते कोरोना के मामलों देखते हुए नागपुर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने सख्त कदम उठाए हैं। जिसके तहत अब 17 मार्च से अकेली किराना दूकान, सब्जी दूकान, फल दूकान, चिकन, मांस की दूकान भी केवल 1 बजे तक ही शुरू रखी जा सकेगी। साथ ही मार्केट में एक जगह एक से ज्यादा दुकाने खोलने की अनुमति नहीं है।