जलगांव में मिले नए 34 पॉजिटिव, मरीजों कुल संख्या हुई 1885

Loading

149 मरीजों की गई जान

788 एक्टिव मरीज

947 मरीजों ने कोरोना को हराया

जलगांव. जलगांव में कोरोना डंक बरपाने में लगा हुआ है. बुधवार को ज़िले में कोरोना के 34 नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1885 हो गई है. जिले में गत दस दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में बुधवार को 34 नए मामले सामने आए. जिसके बाद अब कुल संख्या बढ़कर 1885 हो गई है. 788 एक्टिव मरीजों की संख्या है. अब तक 947 मरीज ठीक होकर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.मंगलवार को 82 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार को मिले मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए इन्हें पहले से संस्थागत सेंटर में भर्ती कराया था. 

मरीजों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुटा प्रशासन

अब पुलिस प्रशासन इनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग में जुटा है. कोरोना संक्रमण के कारण ज़िले में 149 व्यक्तियों की मौत हुई है .जिस पर बवाल मचा हुआ है. बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों से संदिग्ध कोरोना मरीजों के स्वैब का परीक्षण किया गया जिसमें जलगांव शहर से  19, पाचोरा 1, यावल 2,  जामनेर 1, जलगांव ग्रामीण 6, रावेर 2, पारोला 2, चालीसगांव 1 से एक पॉजिटिव मरीज मिला जिले बीते सप्ताह भर के भीतर कोरोना मरीजों की बढ़ती जा रही है, जिससे सब चिंतित है. नए संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया है. मरीजों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.