bhagva week begins on Balasaheb Thackeray's birth anniversary

Loading

शिरपुर. दिवंगत शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे (BalaSaheb Thakre) की जयंती के अवसर पर शहर थाना पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल, शिवसेना (ShivSena) धुलिया जिला प्रमुख हेमंत सालुंखे (Dhulia District Head Hemant Salunkhe) के हाथों ठाकरे की प्रतिमा का पूजन कर भगवा सप्ताह का आगाज किया गया। इसी बीच शिवसेना महिला आघाड़ी की ओर से स्वास्थ्य शिविर (Health camp) का आयोजन किया गया।

हिंदू हृदय सम्राट तथा शिवसेना के पूर्व सुप्रीमो दिवंगत बालासाहब ठाकरे की जयंती के अवसर पर तहसील शिवसेना की ओर से 30 जनवरी तक ‘भगवा सप्ताह’ का आयोजन किया गया है। जिसके तहत ठाकरे की स्वप्नपूर्ति के लिए गांव-गांव में भगवा फहराने का संकल्प लिया गया।

महिला आघाड़ी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

तहसील महिला आघाड़ी के माध्यम से डा. सुनील चौधरी व डॉ. कांचन चौधरी के सहकार्य से स्वास्थ्य शिविर के तहत खून जांच की गई। उक्त शिविर का आयोजन महिला आघाड़ी की वीणा देशपांडे, अर्चना देसले, लक्ष्मी कोकणी ने किया। इस वक्त शिवसेना के धुलिया जिला उप प्रमुख भरत सिंह राजपूत, विभाभाई जोगराणा, रजेसिंह राजपूत, दीपक चोरमले, अत्तरसिंह पावरा, मनोज धनगर, आशाताई रंधे, नंदकिशोर पाटिल, हिरालाल बोरसे, हिम्मतसिंह महाजन, राजेंद्र गुजर, मंगलसिंह भोई, अजय भदाणे, प्रेम चौधरी, योगेश ठाकरे, बंटी लांडगे, सिद्धार्थ बैसाणे, गोलु पाटिल, विजय पावरा, गोलु मराठे, नंना बंजारा, तुषार महाले, जितेंद्र पाटिल, पिंटू शिंदे, रोहिदास पावरा, सुरेश भील आदि उपस्थित थे।