Sharad Pawar in Jalgaon
Sharad Pawar in Jalgaon

Loading

जलगांव: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) में बगावत के बाद सांसद शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को पहली बार महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पवार ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशान साधा। पवार ने कहा कि भाजपा (BJP) जोड़ तोड की राजनीति कर रही है।
 
उन्हें बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं है। जोड़तोड़ की राजनीती का सबूत शिवसेना- रांका को तोड़ कर उन्होंने दे ही दिया है। किसान समस्याओं में घिरा हुआ है लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है।  सरकार अपने प्रचार प्रसार में लगी है।
 
 
पवार ने राज्य सरकार पर तीखे शब्द बाण छोड़ते हुए कहा कि मोदी सरकार और उनके सहयोगी सत्ता और सरकारी यंत्रणा का दुरुपयोग कर रहे हैं।  राज्य सरकार खेती-किसानी में विश्वास नहीं रखती। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य बेईमान लोगों के हाथों में चला गया है।
 
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नौ साल से सत्ता में है। लेकिन बीजेपी ने किया क्या? आज आप कौन सी तस्वीर देखते हैं? मोदी का राज, मोदी ने क्या किया? नौ साल हो गये। केवल अन्य राजनीतिक दलों को तोड़ने का काम किया। ‘शिवसेना टूटी’, ‘एनसीपी टूटी’, भाजपा सिर्फ हिंसा की राजनीति कर रही है। जालना जिले में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे मराठा समुदाय के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया।