सोशल डिस्टेंसिंग रख अभिभावकों को बांटी गईं किताबें

Loading

जलगांव. के.सी.ई.सोसायटी संचालित विद्यालयों में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर विद्यार्थियों के लिए अभिभावकों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया है. के.सी.ई.सोसायटी संचालित ए.टी.झांबरे माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पांचवीं से आठवीं के विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक डी.वी.चौधरी, शालेय समन्वयक के.जी.फेगडे, चंद्रकांत भंडारी द्वारा किताबें बांटी गईं. 

पुस्तकों के वितरण की बेहतरीन योजना

पाठ्यक्रम की पुस्तकें वितरित करने के लिए विद्यालय में शानदार योजना बनाई गई थी. प्रत्येक दिन एक कक्षा के विद्यार्थी के अभिभावकों को पुस्तकें मास्क और सामाजिक दूरी बनाकर वितरित की गईं. इस उपक्रम हेतु डी.ए.पाटील, सुचेता शिरसाठ, पूनम कोल्हे, वर्षा राणे, प्रतिभा लोहार, ए.एन. पाटील, एम.एस.नेमाडे, चंदन खरे, अनिल शिवदे, संतोष का अनमोल सहयोग प्राप्त हुआ है.