कोरोना को लेकर केंद्रीय टीम ने की बैठक

Loading

वायरस रोकने उपाय करने का निर्देश

मृत्यु दर बढ़ने से सकते में प्रशासन 

जलगांव. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम करने के लिए केंद्रीय दल ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की. इसमें उपस्थित अधिकारियों को संक्रमण रोकने और मृत्यु दर कम करने के तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए. शनिवार को जलगांव जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मृत्यु दर अधिक होने और लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय दल ने जिला कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित कंटोंमेंट जोन का भी  निरीक्षण किया है. जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सांसद रक्षा खडसे रक्षा खडसे, जिलाधिकारी अभिजीत राऊत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जलगांव जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सांसद रक्षा खडसे ने केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से केंद्रीय दल द्वारा समीक्षा की मांग की थी. 

उच्च शिक्षित डाक्टरों की होगी नियुक्ति

केंद्रीय दल में वरिष्ठ प्रादेशिक संचालक आरोग्य व कुटुंब कल्याण डॉ.अरविंद अलोने व सलाहकार सार्वजनिक आरोग्य डॉ.एस.डी. खापर्डे  की विशेष नियुक्ति की गई. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर अलोने ने कहा कि वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए मुंबई पुणे से उच्च शिक्षित डॉक्टरों की कोरोना कोविड अस्पतालों में नियुक्ति की जाएगी. उनकी निगरानी में कोरोना प्रभावित मरीजों का इलाज किया जाएगा.