चालीसगांव ग्रामीण पुलिस ने कपास चोरों को किया गिरफ्तार, इतने हजार का माल जब्त

    Loading

    चालीसगांव : तहसील के रांजण गांव में चार पहिया वाहन से कपास चुरा (Cotton Thief) कर ले जाने वाले चोरों को चालीसगांव ग्रामीण पुलिस (Chalisgaon Rural Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। उनके पास से चोरी किया गया माल जब्त कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के रांजण गांव के किसान मनोहर पाटे (68) के फार्म हाऊस से पिछले महीने 49 हजार रुपये कीमत की 7 क्विंटल कपास चोरी हो गई थी। 

    चालीसगांव पुलिस का गुप्त जानकारी मिली थी कि चोर चालीसगांव में ही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और अजय पाटील (25), प्रकाश उर्फ मुन्ना पाटील (21), चंद्रकांत उर्फ बंटी मोरे (25), शालीक पाटील (25), सुरेश उर्फ पप्पू कोष्ठी (26) सभी पिलखोड निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के लिए उपयोग किया गया वाहन महिंद्रा पिकअप (MH 04 DK 4610) जब्त किया गया। 

    पुलिस ने कपास और अन्य कृषि वस्तु अपने घरों में सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की

    आरोपी चंद्रकांत मोरे ने चोरी किया कपास अपना बता कर व्यापारी पवन दशरथ महाले के पास यह कह कर रखा था कि पैसे बाद में ले जाऊंगा। पुलिस ने वाहन और माल जिसकी कीमत 1,49,000 है जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश चोपडे, सहा. पुलिस अधीक्षक अभयसिंह देशमुख, निरीक्षक संजय ठेंगे, के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक लोकेश पवार, फौ. राजेंद्र साळुंखे, कांस्टेबल नंदलाल परदेशी, शंकर जंजाले, मनोज पाटील, संदिप माने, भूपेश वंजारी की टीम ने अंजाम दी। अधिक जांच ग्रामीण पुलिस निरीक्षक संजय ठेंगे के मार्गदर्शन में राजेंद्र साळुंखे कर रहे हैं। चालीसगांव तहसील के सभी किसान अपने खेतों से कपास और अन्य कृषि वस्तु अपने घरों में सुरक्षित स्थान पर रखें। ऐसी अपील पुलिस ने किसानों से की है।