जलगांव में कोरोना का कहर जारी,  135 मरीज मिलने से कांपा जिला

Loading

2 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या

जलगांव. जलगांव में हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार पार पहुंच गई है, वहीं ज़िले की 11 तहसीलें कोरोना की चपेट में आ गई हैं. बुधवार की शाम को ज़िला कोविड सेंटर से 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज निगेटिव स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जलगांव जिले में अभी तक 1057 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया है. 812 एक्टिव प्रभावित मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

151 लोगों की गई जान

कोरोना से 151 रोगियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है. गुरुवार को एक बार फिर 135 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में अब तक कोरोना संक्रमित 169 नए मामले सामने आए हैं. कल सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज 26 चोपड़ा से मिले हैं. वहीं भाजपा के संकटमोचक गिरीश महाजन के गृह नगर में कोरोना ने जोरदार प्रदर्शन किया है.जलगांव शहर में  21 मरीजों की पुष्टि से पांच से अधिक वार्ड कोरोना संक्रमण के दायरे में आ गए हैं.

लोगों में दहशत का माहौल

 कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद से संपर्क में आने वाले नागरिकों के हाथ-पैर फूल गए हैं. जिले के विभिन्न स्थानों से कथित कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वैब परीक्षण हेतु लिए गए थे.जिसमे जलगांव शहर 21, जलगांव ग्रामीण 5, भुसावल 11, अमलनेर 16, चोपडा 23, पाचोरा 3, भडगांव 1, धरणगांव 8, यावल 6, एरंडोल 8, जामनेर 12, रावेर 8, पारोला 13 इस तरह नए 135 मामलों से जलगांव ज़िला दहल उठा है. अभी तक जलगांव जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या 2020 हो गई है.