file pic
file pic

    Loading

    धूलिया : 11 मई की दोपहर को मुंबई आगरा महामार्ग (Mumbai Agra Highway) 3 पर बेंद्रेपाडा फाटे के पास होटल गुरुनानक पंजाब ढाबा (Guru Nanak Punjab Dhaba) के पास से अपराधी मोहम्मद यूनुस मो.हसन (Mohammad Yunus Mo. Hasan) (34) जो मजदूरी करता था और आयशा नगर, मालेगांव का निवासी है। उसे उसके वाहन (MH 14 CM 3490) के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया गया था। उसके पास से गांजा (Hemp) और अन्य मादक पदार्थ (Narcotic) पाया गया था। 

    ठिकाना बार-बार बदल रहा था

    इसकी सूचना सैय्यद सदाम सैय्यद मुख्तार (नागछाप झोपडपट्टी) ने पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने धूलिया की ओर जाल बिछाया और उसे गिरफतार कर लिया गया था। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चार्ज लगाया गया था। कलम 20/22 के तकह उसपर गुन्हा दाखिल किया गया था। उसे न्यायालय में हाजिर किया गया था जहां उसने अपना गुन्हा कबूल किया। यूनुस ने कोर्ट को बताया था कि उसने सद्दाम के कहने पर यह गुन्हा किया था। सद्दाम की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी लेकिन वह अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा था। वह कल सुब्ह 11 बजे धूलिया बस स्टँड पर आने वाला है। एैसी पुलिस का गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने जाल बिछा कर फरार अपराधी को गिरफतार कर लिया है।

    यह कार्रवाई बी.जी शेखर और महा निरीक्षक नाशिक क्षेत्र के पुलिस अधिक्षक प्रविण पाटील, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रशांत बच्छाव के मार्गदर्शन में उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप मैराले, ग्रामीण विभाग साक्री दत्तात्रेय शिंदे, सिपाही प्रकाश पाटील, सुनिल विंचुरकर, प्रवीण पाटील, निलेश पाटील द्वारा की गई।