अवैध शराब बेचने के आरोप में चार संदिग्ध गिरफ्तार

    Loading

    जलगांव : पुलिस ने एमआईडीसी क्षेत्र (MIDC Area) में अवैध शराब (Illicit Liquor) बेचने वाले चार लोगों (Four People) के खिलाफ कार्रवाई (Action) की। इस कार्रवाई में हाथ भट्ठा शराब (Distilled Liquor) और देसी शराब (Country Liquor) जब्त की गई है। चारों के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

    एमआईडीसी पुलिस निरीक्षक प्रताप शिकारे के मार्गदर्शन में गुरुवार को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र  में विशेष अभियान चलाया गया था। पुलिस के मुताबिक एमआईडीसी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर देसी शराब और हाथ भट्टे की शराब बिक्री मामले में संदिग्ध अशोक तुकाराम कोळी, रामेश्वर कॉलनी जळगाव, करण दारासिंग बागडे सुप्रीम कॉलनी जळगाव, दत्तू पुना पाटील म्हाडा कॉलनी और अमोल प्रमोद पाटील खेडी लिप्त पाए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से २ हजार ४६० रूपय की देशी शराब और १ हजार ५०० रूपय की हाथ भट्टी शराब जब्त किया है। 

    इस कार्यवाही को एमआयडीसी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी प्रताप शिकारे के मार्गदर्शन में सहाय्यक फौजदार, सहाय्यक फौजदार अतुल वंजारी, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण पाटील, गणेश शिरसाळे, ईम्रानअली सैय्यद, हेमंत कळसकर, योगेश बारी, मुदस्सर काझी, महिला पोलीस नाईक निलोफर सैय्यद, चंद्रकांत पाटील, गोविंदा पाटील, मुकेश पाटील, साईनाथ मुंढे ने अभियान चलाकर चारों को धर दबोचा।