देसी रिवॉल्वर के साथ हरियाणवी युवक गिरफ्तार

    Loading

    धुलिया : नरड़ाना पुलिस (Nardana Police) ने शिंदखेड़ा तालुका के दभाशी में देसी पिस्टल (Desi Pistol) खरीदने और बेचने आए हरियाणा (Haryana) के एक युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया, लेकिन उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने चार पिस्तौल जब्त किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज ठाकरे को दभाशी गांव क्षेत्र में दो व्यक्ति पिस्टल बिक्री के लिए आने की सूचना मिली थी। तदनुसार, टीम ने सादे कपड़ों में जाल बिछाया था। 

    तलाशी के दौरान दो व्यक्ति दभाशी बस स्टैंड के सामने संदिग्ध रूप से रुके नजर आए। उनमें से एक पैदल ही सड़क पार कर रहा था। तो दूसरा बस स्टैंड के पास रुक हुआ था और उसके पास एक बैग भी था। शक होने पर दस्ते ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सामने खड़े उसके साथी ने पुलिस को देखा और खेत के रास्ते फरार हो गया।

    शक्तिसिंह सुरेश कुमार (31) गंगाटन पोस्ट डिंगल तहसील बेरी जिला जंज्जर हरियाणा गिरफ्तार युवक ने अपना नाम बताया। उसके बैग की तलाशी में चार पिस्टल, चार मॅक्झीन और पाच कारतूस इस तरह 1 लाख 95 हजार रुपए की सामग्री जब्त किया है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान उसने सहयोगी की पहचान कपिल जाट के रूप में की। गजेंद्र पवार की शिकायत पर नरदाना पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

    इस दबिश का पर्दाफाश पुलिस अधिक्षक प्रविणकुमार पाटील, अपर पुलिस अधीक्षक अधिक्षक प्रशांत बच्छाव, उपविभागीय पोलिस अधिकारी अनिल माने के मार्गदर्शन में सहायक इंस्पेक्टर मनोज ठाकरे, हेड कांस्टेबल प्रकाश माळी, सचिन सोनवणे, बापू बागले, सचिन माळी, विजय पाटील, ग्यानसिंग पावरा, सुरेंद्र खांडेकर, गजेंद्र पावरा, अर्पण मोरे ने किया है।