हीरानंद बजाज मामले की हो जांच, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Loading

नगरसेवकों ने की मांग

जलगांव. चालीसगांव नगर परिषद के लेखा विभाग में कोई भी अधिकारी नहीं होने से भाजपा जनप्रधिनियों ने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए लेखा विभाग में हीरानंद बजाज नामक एक निजी व्यक्ति को बैठाया है. शहरी विकास आघाड़ी नगर सेवकों ने आरोप लगाया है कि लेखा विभाग में लेखापाल की कुर्सी पर हीरानंद बजाज को बैठाकर विभाग के गोपनीय व महत्व पूर्ण कागजातों की जांच पड़ताल कर मोबाइल में फोटो निकालने व नोट लगाने के मामले की जांच करने की मांग नगर परिषद के प्रतिपक्ष गुट शहर विकास आघाड़ी के नगरसेवकों ने जिलाधिकारी जलगांव से की है.

शिकायत में इस मामले की जांच करने व कार्रवाई करने की मांग की गई है. जिलाधिकारी को सौंपी लिखित शिकायत पर नगरसेवक सुरेश स्वार, सूर्यकांत ठाकुर, दीपक पाटिल, शेखर देशमुख, रविन्द्र चौधरी, शंकर रामा पोल, सुरेश हरदास चौधरी, रामचंद्र जाधव, मनीषा शाम देशमुख, गीता भगवान पाटिल, अलका सदाशिव गवली, रंजना यशवंत सोनवने, वंदना जगदीश चौधरी, संगीता राजेन्द्र चौधरी, योगिनी भूषण ब्राह्मणकर, सविता सत्यवान राजपूत आदि नगरसेवकों के हस्ताक्षर हैं.