चोपडा में मिली अवैध देसी कट्टे, हरियाणा से 2 संदिग्ध गिरफ्तार

    Loading

    चोपडा : शहर के बस अड्डा क्षेत्र में अवैध (Illegal) रूप से 12 देसी कट्टे (Pistols) और 5 जिंदा कारतूस (Live Cartridges) रखने के आरोप में चोपडा शहर पुलिस (Chopda City Police) ने हरियाणा राज्य (Haryana State) से दो व्यक्तियों (Two Persons) को गिरफ्तार (Arrested) किया है और इनके पास से करीब दो लाख अस्सी हजार का माल जब्त किया है। उनके खिलाफ चोपडा शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 18 अगस्त को अवैध हथियारों को लेकर इसी तरह की एक और कार्रवाई की गई थी। उस समय, 6 देसी कट्टे और 30 जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को शाम करीब 6:45 बजे चोपड़ा शहर में बस स्टेशन के पास आरोपी अमित कुमार धनपत धानिया उम्र (30) भागवी तहसील चरखी दादरी जिला भिवानी, 127307 (हरियाणा) और शनेश कुमार रामचंद्र तक्षक 32 वर्ष भागवी तहसील चरखी दादरी जिला भिवानी, 127307 (हरियाणा) ने अवैध रूप से अपने लाभ के लिए 2,60000/- रुपए मूल्य के 12 देसी पिस्तौल (कट्टा) मेग्जिन के साथ और 5 पीली धातु के जिंदा कारतूस जिनकी कीमत 5000 रुपए बताई गई है बेचने के इरादे से लाए थे। 

    धारा 3/25, 7/25 के तहत मामला दर्ज

    बिना लाइसेंस के किसी भी व्यक्ति को बेचने पर दोनों संदिग्धों के खिलाफ सीसीटीएनएस पार्ट 5 गुन्हा रजिस्टर नंबर 348/2022 भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 3/25, 7/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से 12 देसी निर्मित कट्टे, 5 जिंदा कारतूस और कुल 2,77000/- मूल्य के 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस निरीक्षक अवतार सिंह चव्हाण, सह.पुलिस निरीक्षक अजीत सालवे और संतोष चव्हाण ने घटना स्थल का दौरा किया। 

    पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण मुंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश चोपडे, सह.पुलिस अधीक्षक कृषिकेश रावले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अवतार सिंह चव्हाण के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक घनश्याम तांबे, पुलिस नायक संतोष पारधी, संदीप भोई, किरण गाडीलोहर, प्रमोद पवार, प्रकाश माथुरे आदि की टीम ने किया। पुलिस उपनिरीक्षक घनश्याम तांबे उक्त अपराध की आगे की जांच कर रहे हैं।