दहिवद में पुलिस दिन दहाड़े कर रही वाहन चालकों से अवैध वसूली

    Loading

    – वाहिद काकर 

    धुलिया : ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के जवान ट्रकों से अवैध वसूली (Extortion) करते दिख रहे हैं। वीडियो जिले के शिरपुर तहसील स्थित दहिवद क्षेत्र (Dahivad Area) का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो (Shirpur Traffic Police) में ट्रक चालक साफ तौर पर शिरपुर ट्रैफिक पुलिस का  नाम लेता हुआ सुनाई दे रहा है। 

    कार्ड के नाम पर हो रही अवैध वसूली

    जिला के शिरपुर तहसील क्षेत्र के दहिवद में दिन के उजाले में पुलिस ट्रक चालकों से अवैध वसूली करती है। जिले में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस के जवान ट्रक चालकों से रुपए वसूलते देखे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने का ये वीडियो जिले के शिरपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें ट्रक चालक साफ बोल रहा है, कि दो सौ रुपए का कार्ड क्यों ले लेकिन पुलिस का जवान उससे जबरदस्ती कार्ड के नाम पर रुपए की मांग कर रहा है।दहिवद ट्रैफिक पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।  जिसमें पुलिस के जवान ट्रकों से अवैध वसूली करते दिख रहे हैं। वीडियो जिले के गिद्धौर ठाणे क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

    पहले भी कई बार वीडियो हो चुकी है वायरल 

    ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक से अवैध कलेक्शन का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है। इसके बावजूद जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिले में अवैध वसूली में शामिल लापरवाह पुलिस कर्मी अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कैमरे में कैद हुए वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है, की ट्रैफिक पुलिस आगरा मुंबई महामार्ग पर पुलिस स्टेशन के सामने ब्रैकेट और कोन से महामार्ग को दोनो साइड से अवरुद्ध कर दिया है। वाहन चालकों को रोक कर पुलिस कर्मी एक कार्ड देकर उससे दो सौ वसूली कर रहे हैं। 

    प्रशासन मौन

    बताया जाता है, कि हर रोज हो रहे इस अवैध वसूली का फायदा तस्कर भी उठा रहे है। इससे पहले भी कई बार अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो चुका है। इसमें  धुलिया महामार्ग पर चालीसगांव रोड चौराहे पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी आयशर वाहन चालक से दिनदहाड़े वसूली करता वीडियो में कैद हुए था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके खिलाफ अभी तक कार्यवाही नही की गई। इसी तरह शिरपु में वाहन चालकों से अवैध वसूली चार पुलिस कर्मी सस्पेंड हुए थे। जिन में हवलदार युवराज़ पवार, साबिर शेख, प्रवीण नेरकर, पंकज राजपूत को पुलिस अधीक्षक नेनामजद किया था।