Mahavitaran engineer condemned for assault, demand to run a case in fast track court

    Loading

    जलगांव. जलगांव महावितरण अधीक्षक अभियंता (Jalgaon Mahavitaran Superintendent Engineer) मोहम्मद फारुख को विधायक मंगेश चौहान (MLA Mangesh Chauhan) द्वारा प्रताड़ित करने, बंधक बनाने, धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने के मामले में विधायक चौहान पर फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में मामला चलाकर संबंधित दोषियों को सजा दिलाने की गुहार जिलाधिकारी अभिजीत राउत (Abhijeet Raut) को ज्ञापन सौंपकर मुस्लिम समुदाय ने की है। ज्ञापन की एक कॉपी राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री अनिल देशमुख, अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक, ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, पुलिस अधीक्षक जलगांव और राज्य अल्पसंख्यक अधिकारी आयोग, मुंबई को भी ई-मेल किया गया है।

    अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों ने जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर तत्काल दोष पत्र दाखिल कर दोषी विधायक को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना की जांच 10 दिन के भीतर पूरी की जाए। 11वें दिन आरोप-पत्र अदालत में दायर किया जाना चाहिए। इसी तरह मामले को 90 दिन के भीतर निपटाकर दोषियों को सजा दी जाए।

    इस अवसर पर अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संघ जिला  अध्यक्ष तथा पूर्व उपायुक्त (जीएसटी) एन।ए। तडवी, फारुक शेख, एनसीपी अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मजहर पठान, सलीम इनामदार, फिरोज शेख,  सैयद दानीश, अनवर खान, शरीफ शाह,  आसीफ शाह,  नदीम शेख नबी, एजाज अहमद शेख एवं एड. आमीर शेख, जाकिर पठान, आरीफ देशमुख और अकील पठान मौजूद थे।