बैंक समस्या को लेकर आंदोलन, पढ़ें डिटेल्स

    Loading

    बोदवड़ : बोदवड़ तहसील (Bodvad Tehsil) के शेलवाड़ गांव (Shelvad Village) की बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) शाखा के ग्रामीण बोदवड़ शाखा में विलय के खिलाफ हैं। ग्रामीणों (Villagers) ने सोमवार से गांव में आंदोलन शुरू कर दिया है। विधायक चंद्रकांत पाटिल (MLA Chandrakant Patil) ने ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने गांव में बैंक की उप शाखा होने पर आंदोलन वापस लेने की अपील की है। बोदवड़ तालुका में शेलवाड़ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा का विलय बोदवड़ शाखा में किये जाने का प्रस्ताव बैंक प्रबंधन (Bank Management) द्वारा हाल ही में लिया गया था।  इस फैसले का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने  बैंक की ग्राम शाखा के सामने अनिश्चितकालीन अनशन (Indefinite Fast) शुरू कर दिया है। 

    प्रदर्शनकारियों से मिले विधायक चंद्रकांत पाटिल

    विधायक ने कहा है की इस बारे में उन्होंने जिलाधिकारी अभिजीत राउत से बात की है और अभिभावक मंत्री गुलाबराव पाटिल, जिला कलेक्टर और आपने राज्य स्तरीय समिति से चर्चा की है। विधायक ने सुझाव दिया है की अगर शेलवाड़ को बैंक की शाखा मिल जाए तो अनशन वापस लेने में कोई दिक्कत नहीं है।  यह तालुका स्तर पर एकमात्र उप-शाखा होगी। कोई भी ऑनलाइन लेनदेन कर सकता है जहां यह किसी के लिए सुविधाजनक हो। इसलिए, यदि तालुका स्तर पर बोदवड़ और शेलवाड़ में एक उप-शाखा है, तो सभी के लिए व्यवसाय करना सुविधाजनक होगा। उप-शाखा में ऋण लेनदेन, भुगतान और निकासी, बचत समूह भी होंगे। उन्होंने यह भी अपील की कि यदि गांव में उपशाखा है तो अनशन समाप्त किया जाए। हालांकि, ग्रामीणों ने अभी तक सुझाव पर सहमति नहीं दी है।