Navabharat Literacy Program

Loading

  • मजबूरी में स्कूल छोड़ने वालों को मिलेगा लाभ
  • अशिक्षित युवाओं के पास साक्षर बनने का मौका
जलगांव: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर के अवसर पर बुधवार 20 सितंबर को जलगांव (Jalgaon) मनपा स्कूल नंबर 1, शिवाजी नगर, जलगांव में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (Navbharat literacy program) के हिस्से के रूप में एक रात्रि स्कूल भेंट का आयोजन किया गया। उस रात स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अधिकारी आयुष प्रसाद एवं अर्पित सर (आईएएस ट्रेनी) के शुभ हाथों से किया गया। इस अवसर पर अभिजीत बाविस्कर उप-आयुक्त, दीपाली पाटिल प्रशासनिक अधिकारी मनपा जलगांव, मुकेश सर और टीम उपस्थित थी। 
 
कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त प्रशासक डॉ. विद्या गायकवाड़ के नेतृत्व में किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे लोगो को शिक्षित करना है जो 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के बाद जिनमें पढ़ने और लिखने का कौशल नहीं है, साथ ही वे लोग जो विभिन्न कारणों से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। 
 
 
इस कक्षा में लोगों को बुनियादी संख्या और अक्षर, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य देखभाल और जागरूकता, बाल देखभाल और शिक्षा और परिवार कल्याण में शिक्षा प्रदान करना, स्थानीय रोजगार सुरक्षित करने और बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को व्यावसायिक कौशल से लैस करना है। इस कक्षा के लिए शिक्षकों ने अपना  योगदान दिया।