Ajit Pawar

    Loading

    जामनेर : धर्मवीर स्वराज्य रक्षक संभाजी राजे (Sambhaji Raje), धर्मवीर नहीं हैं, ऐसा बयान (Statement) विरोधी पक्ष नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने पिछले दिनों दिया था। उनके इस बयान ने लोगों की भावनाऐं आहत हुई हैं। अजित पवार के इस बयान के विरोध में जामनेर बीजेपी की ओर से नपा चौक में अजित पवार का पुलता जलाया गया। उनके विरोध में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। 

    राज्य के विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने शीतकालीन सत्र में सनसनीखेज बयान देकर लोगों की भावनाओं को आहत किया है कि धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज धर्मवीर नहीं बल्कि स्वराज रक्षक थे। उनके इस बयान का पूरे महाराष्ट्र राज्य में विरोध किया गया। जामनेर शहर में भी बीजेपी ने कड़ा विरोध जताते हुए अजित पवार का प्रतीकात्मक पुतला जलाया और मांग की कि अजित पवार को माफी मांगनी चाहिए। 

    आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे 

    इस विरोध में बीजेपी के तालुका अध्यक्ष चंद्रकांत बाविस्कर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दिलीप खोडपे, नपा उपनगराध्यक्ष महेंद्र बाविस्कर, गटनेता डॉ. प्रशांत भोंडे, नगरसेवक अतिष झाल्टे, बाबुराव नाजीम, सुहास हिवराले, पंचायत समिती सदस्य गोपाल नाईक, अनिस शेख, पप्पू पाटील, दीपक तायडे, डॉ. संजीव पाटील, रामकिसन नाईक, बाळू चव्हाण, भाईदास चव्हाण, कैलास पालवे, सुभाष पवार भाजपा के कई कार्यकरर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में  उपस्थित थे।