रेल बजट में भुसावल मंडल को 1,470.94 करोड़ रुपए, मनमाड-इंदौर मार्ग फिर लटका

    Loading

    भुसावल: रेल मंत्रालय ने अपने बजट में मध्य रेलवे (Central Railway) के भुसावल मंडल (Bhusaval Division) में विभिन्न रेल मार्गों को गति देने के लिए 1470.94 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बजट में मनमाड-धुलिया -इंदौर मार्ग (Manmad-Dhulia-Indore Route) के निर्माण के लिए मात्र दो करोड़ रुपए के आवंटन से खानदेश वासियों ने नाराजगी हैं।

    इसी तरह मनमाड़-इंदौर मार्ग को लेकर सांसद डॉक्टर सुभाष भामरे (MP Dr. Subhash Bhamre) के 10 सालों के आश्वासन के बाद बजट में स्थान नहीं मिला है। वहीं, धुलिया से नरड़ाना मार्ग के लिए रेल मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 

    नई लाईनों का सर्वे

    इगतपुरी-भुसावल नई तीसरी लाइन 308 किमी सर्वे के लिए 15 लाख, भुसावल-खंडवा नई तीसरी/चौथी लाइन 123 किमी सर्वेक्षण के लिए 15 लाख, औरंगाबाद-भुसावल नई लाइन 160 किमी सर्वे के लिए 15 लाख, औरंगाबाद -बुलढाणा-खामगांव नई लाइन 170 किमी, भुसावल-बडनेरा-वर्धा नई चौथी लाइन फाइनल लोकेशन सर्वे 313 किमी 5.26 करोड़, भुसावल-खंडवा नई तीसरी/चौथी लाइन फाइनल लोकेशन सर्वे-1 करोड़ रुपए। मनमाड-जलगांव नई चौथी लाइन फाइनल लोकेशन सर्वे 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

    नई लाइनों के लिए 523.20 करोड़ रुपए 

    धुलिया-नरडाना के लिए 100 करोड़, पाचोरा-जामनेर- मलकापुर 84 किमी के लिए 50.20 करोड़, भुसावल-जलगांव तीसरी लाइन 1 करोड़ रुपए, मनमाड-जलगांव तीसरी लाइन 160 किमी 350 करोड़ रुपए, जलगांव-भुसावल चौथी लाइन- 25 किमी-20 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। डबल लाइन नवीन/चल रहे कार्य के लिए 370 करोड़ का प्रावधान हैं। इनमें  मनमाड-जलगांव तीसरी लाइन 160 किमी 350 करोड़, लगांव-भुसावल चौथी लाइन 20 करोड़ रुपए, यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 15.25 करोड़ रुपए, नया रोड ओवर ब्रिज फ्लाईओवर/रोड अंडर ब्रिज पास-43.63 करोड़ रुपए, ट्रैक अनुरक्षण/नवीनीकरण कार्य के लिए 255 करोड़ रुपए, सिग्नलिंग और दूरसंचार रखरखाव कार्य के लिए 2.58 करोड़, बडनेरा-नई वैगन वर्कशॉप का निर्माण 40.11 करोड़, नासिक में नए व्हील वर्कशॉप का निर्माण के लिए 10 करोड़, नए लिफ्ट और एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज, सॉफ्ट अपग्रेडेशन और स्टेशनों का पुनर्विकास के लिए186 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।