मुंबई-आगरा हाईवे पर पुलिस कार्रवाई में 17 लाख का सुगंधित तंबाकू बरामद

    Loading

    शिरपूर : मुखाबीर से मिली खुफिया जानकारी के आधारपर तहसील पुलिस स्टेशन (Tehsil Police Station) के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश शिरसाठ (Suresh Shirsath) और टीम ने मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (Mumbai-Agra National Highway 3) पर दहिवद समीप ट्रक से किराणा माल की बोरियों (Sacks) में भरा 17 लाख (17 Lakhs) की सुगंधित तंबाकू (Scented Tobacco) समेत ट्रक (Truck) बरामद किया। 

    37 लाख 440 रुपये का माल जब्त

    पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी नुसार गुजरात राज्य से अशोक लेलैंड कंपनी का ट्रक क्रमांक (आर जे 07 जीबी 1259) में सुगंधित तंबाकू की अवैध यातायात होने की सुचना मिली। सपोनी सुरेश शिरसाठ ने दस्ते के साथ ट्रकों की जांच शुरू की। जांच के दौरान ट्रक में 17 लाख 440 रुपए की सुगंधित तंबाकू बरामद की गई। जिसमे मैदा की बोरीया तले और बरसाती के नीचे साबुन के बॉक्स में झेन मजा, भाग्य चुईंग टोबॅको, ईगल टोबॅको, होला तंबाकू के बॉक्स, डिब्बे बरामद किए गए। जिनकी कूल किमत 17 लाख 440 रुपए बताई गई। वहीं लेलैंड की ट्रक बरामद की गई। जिसकी कीमत 20 लाख है। ऐसा कूल मिलाकर 37 लाख 440 रुपए का माल जब्त किया गया। 

    उक्त कार्रवाई प्रवीणकुमार पाटील, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल माने के मार्गदर्शन में सपोनि सुरेश शिरसाठ, पोसई भिकाजी पाटील, असई लक्ष्मण गवली, पोकॉ योगेश मोरे, कृष्णा पावरा, संतोष पाटील, रोहिदास पावराने अंजाम दिया।