ठाकरे सेना को झटका धरनगांव के सैकड़ों शिवसैनिक शिंदे गुट में शामिल

    Loading

    पालधी : जलापूर्ति और पालक मंत्री गुलाबराव पाटील (Water Supply and Guardian Minister Gulabrao Patil) ने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सेना को जोर का झटका विजयदशमी से पहले दिया है। धरनगांव शहर (Dharangaon City) के पूर्व पार्षद वासुदेव चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुखमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) का दामन थम लिया है। जहां दशहरा सभा को लेकर दोनों शिवसेना में  माहौल गर्मा है। वहीं दोनों गुट एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने एक बार फिर करिश्मा कर ठाकरे सेना को जोर का झटका (Shock) धीरे से दिया है। 

    धरणगांव शहर के पूर्व पार्षद वासुदेव चौधरी कमलेश बोरसे समेत कई कार्यकर्ता सरकारी विश्राम स्थल पर मंत्री पाटील के नेतृत्व में शिंदे समूह में शामिल हुए। वासुदेव चौधरी शुरू से ही मंत्री पाटील के कट्टर समर्थक माने जाते रहे हैं। वासुदेव चौधरी ने कहा कि हमने विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शिंदे समूह में शामिल होने का फैसला लिया है। पाटिल ने कहा कि गुलाबराव मेरे पुराने सहयोगी हैं। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सभी को विश्वास में लेकर गांव में रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। 

    इस अवसर पर जिप सदस्य प्रताप पाटिल, मुकुंद ननवारे पिछड़ा वर्ग सेना जिला प्रमुख अभिजीत पाटिल उदय झवर, वसीम पिंजारी, जलगांव पार्षद श्याम कोगाटा, नितिन बर्डे, मनोज चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।