जलगांव जिला दुग्ध संघ चुनाव पर लगा स्थगन हटाया गया

    Loading

    जलगांव : राज्य सरकार (State Government) की ओर से मंगलवार को ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Elections) का कारण बताकर राज्य की 7147 सहकारी संस्था के चुनाव को स्थगित तक दिया गया था, लेकिन बुधवार को राज्य सरकार की ओर से शेष 7146 सहकारी संस्थाओं को छोड़कर केवल जलगांव जिला दुग्ध संघ के चुनाव पर लगे स्थगनादेश को हटा लेने की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बिडवई ने दी। जलगांव दुग्ध संघ (Jalgaon District Milk Union) के चुनाव में महाविकास आघाड़ी और बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट के बीच सीधी टक्कर होने की बात कही जा रही है। 

    दोनों की ओर से उम्मीदवारों भी तय तक लिए गए हैं। प्रचार शुरू होते ही राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित कर दिया है, क्या इससे चुनाव में देरी होगी क्या, ऐसा प्रश्न उठाया जा रहा था। बीजेपी विधायक मंगेश चव्हाण ने मुख्यमंत्री से चुनाव पर लगी रोक हटाने की मांग की थी।  मुख्यमंत्री के इस मांग को स्वीकार करते ही सहकारिता विभाग की ओर से जिला दुग्ध संघ चुनाव पर लगी रोक हटा दी गई है। अत: जिला दुग्ध संघ के लिए अब पुर्व निर्धारित तिथि पर ही यानि 10 दिसंबर को ही वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर जारी स्थगन आदेश के कारण चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में नाराजगी देखी जा रही थी और इसके लिए किया जा रहा प्रचार कार्य भी बंद कर दिया था, लेकिन जैसे ही स्थगन हटाया गया, प्रचार अभियान फिर से शुरु हो गया। 

    तहसील स्तर पर मतदाता

    जलगांव – 22, धरणगांव – 15, एरंडोल – 21, पारोला – 31, अमलनेर – 36, चोपडा- 42, यावल – 22, भुसावल – 11, मुक्ताईनगर – 19, बोदवड – 14, जामनेर – 35, रावेर – 38, पाचोरा – 48, भडगांव – 28, चालीसगांव – 59।