death
Representative Photo

Loading

चालीसगांव : नाला गहराईकरण करते समय सुरक्षा दीवार ढहने (Wall Collapse) से तीन उत्तर भारतीय मजदूरों (Laborers) की मौत हो गई। रविवार की देर शाम को शवों को पोस्टमार्टम कराने चालीसगांव ग्रामीण अस्पताल (Chalisgaon Rural Hospital) में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने इस हादसे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। पेट की आग बुझाने हजारों किलोमीटर रोजी रोटी की तलाश में चालीसगांव आए थे और यही पर तीनों परिवार पर काल ने गहर घात किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करने वाले तीन प्रवासी मजदूरों पर दीवार गिरने से कुचलकर उनकी मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार शाम करीब छह बजे उस समय हुई जब नाला खोदने का काम चल रहा था। मृतकों की पहचान विनीत कुमार (35), मोहम्मद अली फकीर अली (40), लतीब रहीम 36, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

घायल मजदूर का इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है

चालीसगांव शहर के औरंगाबाद रोड पर सूर्य छाप पटेल तंबाकू बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में पिछले कुछ सालों से उत्तर प्रदेश के मजदूर काम कर रहे हैं। घटना रविवार की शाम छह बजे के बीच के है। सूर्य छाप एचएच पटेल कंपनी में मजदूर नाला खोदने के दौरान सुरक्षा दीवार गिरने के कारण मजदूर दब गए राहत बचाव कार्य कर उन्हें मलबे से बहार निकला गया तीन घयालो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने तीनों की जांच कर उन्हें मृत घोषित किया। वहीं एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर का चालीसगांव के ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर चालीसगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर सागर ढिकले जांच कर रहे हैं।