भुसावल के दो बैग लिफ्टर अकोला रेलवे पुलिस की हिरासत में, चोरी का मामला दर्ज

    Loading

    भुसावल : भुसावल जंक्शन स्टेशन (Bhusaval Junction Statio) और यहां पर देश विदेश से यात्री अक्सर आते जाते रहते है और चोरी (Theft) की वारदात आये दिन होती रहती है। लोगों को तरह-तरह से जागरूक भी किया जाता है। बावजूद इसके कई लोगों की लापरवाही से चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं और पलक झपकते ही कीमती सामान लेकर रफू-चक्कर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ विदर्भ एक्सप्रेस (Vidarbha Express) से मुंबई से नागपुर जा रहे यात्रियों के साथ हुआ। जिनसे चोर 1 या दो नहीं बल्कि पूरे 10 लाख से अधिक के सोने के गहने ले उड़े। हालांकि पुलिस ने सतर्कता के चलते 24 घंटे के भीतर की चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया गया। 

    चारों आरोपी फिलहाल अकोला रेलवे पुलिस की हिरासत में 

    विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई से नागपुर चल रही ट्रेन में दो महिला यात्रियों के कीमती सामान के बैग चोरी करने वाले भुसावल के ने दो अपराधियों समेत चार लोगों को नागपुर रेलवे पुलिस गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी फिलहाल अकोला रेलवे पुलिस की हिरासत में हैं। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में भुसावल के रहने वाले रईस शेख और शमशेर सलीम शाह है और शाहरुख निसार खान रहने वाले सूरत गुजरात और फिरोज अहमद फारूक घाटकोपर मुंबई के रहने वाले हैं। 

    बैग में रखा हुआ सामान गायब

    विस्तृत जानकारी ये है के नागपुर की 51 वर्षीय जयमाला दिलीप डेकाटे और नागपुर के 52 वर्षीय माला राजेश कुमार गुप्ता 14 अगस्त को विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई से नागपुर की यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन भुसावल विभाग के मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची तब तो दोनों को पता चला कि उनका बैग चोरी हो गया है।  तलाशी के बाद उन्हें बैग कही दूसरी तरफ मिला। लेकिन बैग में रखा हुआ सामान गायब था। जयमाला डेकाटे के बैग से 14 तोले वजन के जेवर और एक मोबाइल फोन और माला गुप्ता के बैग और मोबाइल फोन से 6,000 रुपए नकद और दस्तावेज गायब थे। नागपुर रेलवे पुलिस स्टेशन में कुल 10 लाख 28 हजार 928 रुपए की चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

    लोहमार्ग नागपुर के पुलिस अधीक्षक एम राजकमर, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, स्थानीय अपराध जांच शाखा, लोहमर्ग नागपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनंत तरगे, प्रभारी अधिकारी, सहायक पुलिस कांस्टेबल अर्चना गाडवे, पुलिस उप निरीक्षक के मार्गदर्शन में दिलीप वानखड़े, सतीश चव्हाण, उल्लास जाधव, कपिल गवई, संजय वडगिरे, विजय शेगांवकर आदि की टीम ने यह जांच शुरू की। चोरी को अंजाम देने की आशंका प्रबल होने पर जांच तेज कर दी गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह के सरगना भुसावल के रईस शेख को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके तीन साथियों के नाम उसके पास से मिले हैं। इनके पास से सात लाख 81 हजार 328 रुपए के सोने के जेवरात, चार मोबाइल फोन, नकदी बरामद की गई है। चारों को जब अदालत में पेश किया गया तो उन्हें 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।