Representative Photo
Representative Photo

Loading

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चालीसगांव/जलगांव. चालीसगांव पुलिस ने मादक पदार्थ बिक्री के आरोप में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने झोपड़ी पर छापा मारकर लाखों रुपए का गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालीसगांव थाना प्रभारी अधिकारी विजय कुमार ठाकुरवाड को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि घाट रोड के झोपड़पट्टी इलाके में स्थित एक झोपड़ी में पति-पुत्री मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री कर रहे हैं. मौके पर एक दल को पुलिस ने कार्रवाई करने भेजा, जिसमें घाट रोड स्थित पानी टंकी के समीप सलीम अली अश्रम अली की झोपड़ी पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने १६ लाख ५५ हजार नगद, ६ हजार पांच सौ का २ किलो १७० ग्राम गांजा जब्त किया है. चालीसगांव सिटी पुलिस थाने में सलीम अली अश्रम और नसीम बी अश्रम अली को मादक पदार्थ बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इन्होंने की कार्रवाई

पुलिस निरीक्षक विजय कुमार ठाकुरवाड के निर्देशन में  सहायक इंस्पेक्टर मयूर भामरे, पीएसआई विजय साठे, हैड कांस्टेबल गणेश पाटील, पंकज पाटील, पुलिस नायक. विनोद भोई, सुभाष घोडेस्वार, पंढरीनाथ पवार, प्रवीण सांगिले, कॉन्स्टेबल तुकाराम चव्हाण, प्रवीण सपकाले, निलेश पाटील, राकेश पाटील, संदीप भोई,  सोनी अकबर तडवी आदि ने आरोपियों को धर दबोचा. अगली जांच पड़ताल सहायक इंस्पेक्टर मयूर भामरे कर रहे हैं.