File Photo
File Photo

Loading

जलगांव: जलगांव सर्किल के 90% यूज़र्स ने महावितरण के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराकर बिजली बिल की जानकारी के साथ-साथ बिजली आपूर्ति बंद होने की अवधि और अन्य जानकारी ‘एसएमएस’ के जरिए प्राप्त की है। मुख्य अभियंता कैलाश हुमणे ने अपील की है कि सभी बिजली उपभोक्ता नए पंजीकरण के साथ-साथ पूर्व में पंजीकृत नंबर को बदलने के लिए महावितरण से संपर्क कर इस सेवा का लाभ उठाएं। जलगांव अंचल के 16 लाख, 31 हजार, 619 बिजली उपभोक्ताओं में से 14 लाख 78 हजार 480 उपभोक्ताओं ने अपने मोबाइल नम्बर महावितरण के माध्यम से पंजीकृत कराये हैं, इसमें घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं अन्य श्रेणी के 12 लाख, 62 हजार 735 उपभोक्ताओं में से 11 लाख, 30 हजार 407 तथा कृषि पंप श्रेणी के 3 लाख, 68 हजार, 884 उपभोक्ताओं में से 3 लाख 48 हजार 73 उपभोक्ता शामिल हैं।

SMS के माध्यम से मिलेगा बिजली बिल

जलगांव मण्डल के 9 लाख, 77 हजार, 74 विद्युत उपभोक्ताओं में 9 लाख, 6 हजार, 446, धुलिया मण्डल के 4 लाख, 37 हजार 227 विद्युत उपभोक्ताओं में 3 लाख, 96 हजार, 462 तथा 2 लाख 17 में 1 लाख 75 हजार 572 उपभोक्ता हैं। नंदुरबार मंडल में 2 लाख, 17 हजार, 318 बिजली उपभोक्ताओं ने महावितरण में मोबाइल नंबर दर्ज कराये हैं। इन ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से बिजली बिल, तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बहाल होने की अवधि या नियोजित रखरखाव व मरम्मत, मीटर रीडिंग, बिल भुगतान की समय सीमा की जानकारी भेजी जा रही है। सर्कल में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और अन्य ग्राहकों के 90% मोबाइल नंबर दर्ज किए गए हैं।

ऐसे करें नंबर रजिस्टर 

जो ग्राहक अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, साथ ही जो एक नया नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं, वे 1912 या 1800-212-3435 और 1800-233-3435 पर 24 घंटे टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। https://pro .mahadiscom./ConsumerInfo/consumer.jsp या महावितरण ऐप में वेबसाइट पर रजिस्टर करने की अपील मुख्य अभियंता कैलाश हुमणे ने ग्राहकों से की है।उन्होंने कहा है कि बिजली बिल विवरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त तरीके से अपना नंबर दर्ज कराया जाए।