District Bank

    Loading

    जलगांव: जिला बैंक (District Bank) में रविवार (Sunday) को मतदान (Voting) किया जाएगा। इसके लिए सहकारिता विभाग के चुनाव कर्मचारियों ने तैयारी पूरी कर ली हैं। चुनावी मैदान में 42 उम्मीदवार (Candidates) भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 15 तालुकों में होगी। मतगणना (Counting of Votes) सोमवार को जिला सेंट्रल बैंक के छत्रपति शिवाजी महाराज हॉल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Hall) में सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।

    शुक्रवार को 15 तहसीलों में चुनाव प्रचार थम गया है। सहकारिता और किसान पैनल में जो 42 उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें से कौन जीतेगा और कौन हारेगा? मतगणना के बाद ही तय होगा। जिला बैंक के निदेशक मंडल की चुनाव प्रक्रिया के अनुसार 10 निदेशकों के लिए 42 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया 21 नवंबर को जिले के 15 तालुकों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

    यहां होंगे मतदान केंद्र 

    मतदान केंद्र जलगांव में सु.ग.देवकर स्कूल, भुसावल म्युनिसिपल हाईस्कूल, यावल जि.प.मराठी कन्या विद्यालय, कमलाबाई अग्रवाल हाईस्कूल रावेर, जे.ई.हाईस्कूल मुक्ताई नगर, जि.प. कन्या शाला बोदवड, न्यू इंग्लिश स्कूल जामनेर, गो.से.हाईस्कूल पाचोरा, सु.गि.पाटील हाईस्कूल भडगांव, एच.एच.पटेल प्राथ. विद्यालय चालीसगांव, एन.ई.एस.हाईस्कूल पारोला, जी.एस.हाईस्कूल अमलनेर, कस्तूरबा विद्यालय चोपडा, जि.प.शाला धरणगांव, आर.टी.काबरे विद्यालय एरंडोल में मतदान होगा।